21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: सुनील ग्रोवर ने की कपिल देव की एक्टिंग, हंसते-हंसते विराट कोहली के पेट में हुआ दर्द

Viral Video: सुनील ग्रोवर की कॉमेडी ऐसी होती है कि हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दे. इस बार उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को इतना हंसाया कि उनकी पेट और पसलियों में दर्द हो गया. सुनील ने महान क्रिकेटर कपिल देव की नकल उतारी और कोहली अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं रख पाए. इसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है.

Viral Video: विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सितारें जब मैदान के बाहर भी किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में होते हैं तो वह सुर्खियों में रहते हैं. इस बार कोहली के साथ सुनील ग्रोवर की एक कॉमेडी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे खूब पसंद और शेयर किया जा रहा है. सुनील ग्रोवर की कॉमेडी एक अलग ही लेवल की होती है. वह कई बार कुछ मशहूर हस्तियों के मेकअप में उनकी नकल उतारते नजर आते हैं. इस बार ग्रोवर ने विराट कोहली के सामने भारत को पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने वाले महान कपिल देव की नकल उतारी. ग्रोवर की एक्टिंग देख और उनकी बातें सुन कोहली जोर-जोर से हंसने लगे. Virat Kohli gets stomach ache by laughing on Sunil Grover comedy

हंसते-हंसते कोहली ने पकड़ा अपना पेट

सुनील ग्रोवर ने रन मशीन कोहली को इतना हंसाया कि उन्होंने अपना पेट पकड़ लिया और उनके चेहरे पर कुछ दर्द के भाव भी दिखने लगे. सुनील ग्रोवर ने महान कपिल देव की नकल उतारकर सबको हैरान कर दिया. विराट कोहली अपनी हंसी नहीं रोक पाए. विराट कोहली की मौजूदगी वाले इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक क्लिप में सुनील कपिल देव स्टाइल में विराट की दाढ़ी को लेकर मजाक करते नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं, ‘पहली बार मैं इतने करीब से आपकी दाढ़ी देख रहा हूं. जो आपने कलाईयों का इस्तमाल करके अपनी दाढ़ी बनाई है. ये जो मूंछ और दाढ़ी के बीच में जो गैप है और ऑफ साइड से जो बाउंस आ रहा है.’

ग्रोवर की बातें सुनकर विराट कोहली हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए. एक और क्लिप में, विराट अपनी पसलियां पकड़कर जोर से हंसते हैं. कार्यक्रम के होस्ट मजाक में सुनील से कहते हैं कि आराम से रहो और उन्हें याद दिलाते हैं कि विराट के अगले दो दिन बाद मैच खेलना है. सुनील अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. अपने हास्य के साथ-साथ, उन्होंने भारत, सनफ्लावर और तांडव जैसे प्रोजेक्ट्स में दमदार अभिनय कौशल का भी प्रदर्शन किया है. अभिनेता को आखिरी बार द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन 3 में देखा गया था.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में विराट कोहली

दूसरी ओर, विराट कोहली इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में व्यस्त हैं. सीरीज का पहला मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 आई और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. अब ये दोनों धाकड़ खिलाड़ी केवल वनडे इंटरनेशनल में ही मैदान पर दिखते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे दौरे पर भी दोनों टीम का हिस्सा थे, जहां रोहित ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता, हालांकि भारत वह सीरीज 1-2 से हार गया. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज दोनों की एक और परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें…

रांची वनडे में कितने नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे कप्तान केएल राहुल, खुद किया खुलासा

क्या रांची वनडे मैच देखने स्टेडियम जाएंगे एमएस धोनी, जानें कप्तान केएल राहुल ने क्या कहा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel