20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

वरुण चक्रवर्ती डेब्यू मैच के बाद ड्रॉप, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगेगा एक और झटका?  

Champions Trophy: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Champions Trophy: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए. वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को बाहर कर दिया गया है, और उनकी जगह कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने अपनी टीम में वरुण चक्रवर्ती को बाहर किया, लेकिन रोहित ने उनको बाहर करने का जो कारण बताया, कहीं वह चिंता की कारण तो नहीं.

वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में अपनी शानदार सफेद गेंद क्रिकेट प्रदर्शन के दम पर भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बनाई थी. उन्हें इस सीरीज के दूसरे वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था, जहां उन्होंने कटक के बाराबती स्टेडियम में अपना पहला वनडे खेला. हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि चक्रवर्ती को पिंडली की चोट (calf issue) हो गई है, जिसके कारण वह अंतिम मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, जो नागपुर में खेले गए पहले वनडे में टीम का हिस्सा थे.

वरुण चक्रवर्ती को यशस्वी जायसवाल की जगह टीम इंडिया में जगह मिली है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पांच मैचों में 14 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. इसीलिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में भी शामिल किया गया, जबकि पहले वे टीम का हिस्सा नहीं थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी समस्या टीम प्रबंधन के लिए ज्यादा चिंता का कारण न बने. 

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने इस सीरीज की शानदार शुरुआत की. नागपुर में खेले गए पहले वनडे में भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद कटक में हुए दूसरे वनडे में भी भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए चार विकेट से जीत हासिल की. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

अब जब सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है, भारत की कोशिश होगी कि वह इस मैच को जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप करे. वहीं, इंग्लैंड इस मैच में जीत हासिल कर अपनी हार की लय को तोड़ने की कोशिश करेगा. हालांकि अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में रोहित फिर एकबार फेल रहे. वे गोल्डेन डक पर आउट हो गए. मार्क वुड की गेंद पर रक्षात्मक शॉट लगान के चक्कर में रोहित विकेट के पीछे कैच आउट हो गए.

‘हम जीत गए, आप हार गए’, पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने स्टेडियम पूरा होने पर किसको मारा तंज

‘रोहित शर्मा इस शहर के नए राजा हैं’, हिटमैन की तारीफ में क्रिस गेल ने दिया बड़ा बयान, कहा इतने वर्षों में…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel