14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम एस धोनी की टीम इंडिया को फिर आयी याद, इस क्रिकेटर ने बताया कैसे करते थे गेंदबाजों की मदद

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय स्पिनर कोई खास कमाल नहीं दिखा जाए. स्वीप और रिवर्स स्वीप के खिलाफ गेंदबाजी करने में स्पिनरों को काफी परेशानी हुई. ऐसे में सभी को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आयी.

कुछ साल पहले भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव अपने खेल में शीर्ष पर थे. टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण खेल जीत रहे थे. खासकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में उनका शानदार प्रदर्शन रहता था. हालांकि पिछले कुछ वर्षों से दोनों खिलाड़ी फॉर्म की तलाश में भटक रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के बाद उनके संघर्ष के पीछे के कारणों का विश्लेषण किया.

दिनेश कार्तिक को याद आए धोनी

दिनेश कार्तिक ने कहा कि विकेटों के पीछे एमएस धोनी की अनुपस्थिति निश्चित रूप से युजवेंद चहल और कुलदीप यादव के फॉर्म में गिरावट का एक कारण रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उनकी गेंदबाजी का आक्रमण कम हो गया है, क्योंकि एमएस धोनी जैसा कोई व्यक्ति 2019 विश्व कप के बाद नहीं रहा है. मैंने देखा है कि एम एस धोनी ने उनकी कितनी मदद की.

Also Read: एमएस धोनी के कार कलेक्शन में शामिल हुई विंटेज लैंड रोवर, जानें इसकी खासियत
एम एस धोनी ने लगातार गेंदबाजों का मार्गदर्शन किया

कार्तिक ने क्रिकबज से कहा कि जब अच्छा हो रहा हो तो उन्हें मदद की जरूरत नहीं होती. लेकिन जब बल्लेबाज उनकी पिटाई कर रहे हों तो उन्हें निश्चित रूप से एक मार्गदर्शन की जरूरत पड़ती है. विकेट के पीछे मौजूद एम एस धोनी लगातार उनका मार्गदर्शन करते थे. कार्तिक ने कहा कि जब भी चहल और कुलदीप ने सही लाइन और लेंथ को हिट करने के लिए संघर्ष किया, धोनी के ज्ञान ने हमेशा उनकी अधिक से अधिक मदद की.

स्वीप शॉट से बचने के लिए स्पिनरों को चाहिए सलाह

कार्तिक ने कहा कि जब कोई स्लॉग स्वीप मारता है या सिर्फ रिवर्स स्वीप खेलता है, तो गेंदबाजों को एक ऐसे शब्दों की जरूरत होती है जो उनका मार्गदर्शन करे. और वे शब्द एक ऐसे व्यक्ति के पास से आए जिसके पास काफी अनुभव हो. पुराने दिनों को याद करते हुए कार्तिक ने कहा कि विराट कोहली ज्यादातर खेलों में कप्तान थे, जबकि चहल और कुलदीप धोनी को ज्यादा सुनते थे.

Also Read: Virat Kohli : विराट कोहली ने धोनी के लिए लिखा खास संदेश, रवि शास्त्री को बताया इंजन
विराट से ज्यादा धोनी को सुनते थे गेंदबाज

कार्तिक ने कहा कि विराट कोहली कई मैचों में कप्तान थे, लेकिन वे किसकी सुन रहे थे? निश्चित रूप से एमएस धोनी कर. उन्होंने उन पर पूरा भरोसा किया. धोनी ने वास्तव में उनका मार्गदर्शन किया. कुलदीप और चहल दोनों को पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप की टीम चयन में टीम से बाहर कर दिया गया था. जबकि चहल ने टूर्नामेंट के बाद टीम में वापसी की, कुलदीप ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घर में सफेद गेंद की श्रृंखला के बाद से भारत के लिए नहीं खेला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें