India vs Australia, WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया की एंट्री हो गई है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में 7 जून को खिताबी भिड़ंत होगी. टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की वजह न्यूजीलैंड की टीम रही. दरअसल, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 2 विकेट से मात दी. भारत को कीवी टीम की जीत के कारण ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट मिला है. वहीं खिताबी भिड़ंत में टीम इंडिया की एंट्री के बाद भारतीय फैंस न्यूजीलैंड के स्टार अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन को Thank You कह रहे हैं.
टीम इंडिया के फैंस केन विलियमसन को कह रहे हैं Thank You
टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की एक बड़ी वजह केन विलियसन की श्रीलंका के खिलाफ खेली गई धमाकेदार शतकीय पारी रही. दरअसल, श्रीलंका द्वारा दिए गए 286 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार बैटिंग की. खासतौर पर केन विलियमसन ने दूसरी पारी में 194 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 121 रनों की शतकीय पारी खेली. केन ने अकेले एक छोर पर कीवी टीम का भार इस मैच में संभाले रखा. वहीं उन्होंने ने ही कीवी टीम के लिए मैच विनिंग रन बनाया. अब विलियमसन की इसी पारी के बाद भारतीय फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर धन्यवाद कह रहे हैं.
टीम इंडिया की धूम लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में बनाई जगह
आपको बता दें कि यह लगातार दूसरी बार है जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी. इससे पहले टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण 2019-21 के भी फाइनल में पहुंची थी. हालांकि भारतीय टीम पहली बार खिताब जीतने से चूक गई थी. टीम इंडिया को पहले संस्करण में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उस वक्त भारतीय टीम की कप्तान विराट कोहली थी. वहीं इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा के कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून को द ओवल में खेला जाएगा.