21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs NZ 2nd Test: तीसरे ही दिन टीम इंडिया ने मैच पर बनायी पकड़, विराट लक्ष्य के आगे आधी कीवी टीम ढेर

भारत ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में केवल 28 ओवर में 62 रन रन पर आउट कर दिया था लेकिन कप्तान कोहली स्वयं को और उन बल्लेबाजों को मौका देना चाहते थे जो फॉर्म में नहीं थे और इसलिए उन्होंने कीवी टीम को फॉलोआन नहीं दिया. दूसरी पारी के बाद भारत ने न्यूजीलैंड को 540 रन का लक्ष्य दिया है.

मुंबई : भारत ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के सामने 540 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया. इसके जवाब में उतरी न्यूजीलैंड टीम को रविचंद्रन अश्विन ने तीन झटके दिये. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड अब भी लक्ष्य से 400 रन दूर है, जबकि दो दिनों का खेल अभी बाकी है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रा रहा था. अपनी पहली पारी में 325 रन बनाने वाले भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त घोषित की. न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में केवल 62 रन पर आउट हो गयी थी. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सहजता से बल्लेबाजी नहीं कर पाये. डेरेल मिचेल ने जरूर 92 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली.

Also Read: IND vs NZ: एजाज पटेल को ‘परफेक्ट 10’ के बाद राहुल द्रविड़ और विराट से मिला स्पेशल सम्मान, तस्वीरें हुईं वायरल

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक हेनरी निकोल्स 36 और रचिन रविंद्र दो रन पर खेल रहे थे. भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 27 रन देकर तीन और बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 42 रन देकर एक विकेट लिया. अश्विन ने कार्यवाहक कप्तान और अपने प्रिय शिकार टॉम लैथम (छह) को चाय के विश्राम से पहले पगबाधा आउट किया जिसमें बल्लेबाज ने ‘रिव्यू’ भी गंवाया. यह आठवां अवसर है जबकि अश्विन ने लैथम को पवेलियन भेजा.

अश्विन ने चायकाल के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज विल यंग (20) को शार्ट लेग पर कैच कराया. विराट कोहली का ‘रिव्यू’ लेने का फैसला तब सही साबित हुआ था. अश्विन का इस वर्ष यह 50वां टेस्ट विकेट था. किसी एक कैलेंडर वर्ष में चौथी बार उन्होंने 50 से अधिक विकेट लिए जो कि भारतीय रिकॉर्ड है. न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर (छह) ने अपना विकेट इनाम में दिया. वह अश्विन की ऑफ ब्रेक को नहीं समझ पाये और उसे हवा में लहरा बैठे.

Also Read: IND vs NZ: रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार चटकाये 50+ विकेट

मिचेल और हेनरी निकोल्स ने इसके बाद चौथे विकेट के लिये 73 रन की साझेदारी की. मिचेल ने बीच बीच में आक्रामक तेवर भी अपनाये. फिर चाहे वह अक्षर पटेल पर लांग ऑन पर लगाया गया दर्शनीय छक्का हो या उमेश यादव पर लगातार दो चौके जिनसे उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. आखिर में अक्षर ने मिचेल की एकाग्रता भंग करके उन्हें सीमा रेखा पर जयंत यादव के हाथों कैच कराया.

टॉम ब्लंडेल (शून्य) आते ही रन आउट हो गये. इससे पहले भारत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. उसकी तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (108 गेंदों पर 62), चेतेश्वर पुजारा (97 गेंदों पर 47), शुभमन गिल (75 गेंदों पर 47), अक्षर पटेल (26 गेंदों पर नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (84 गेंदों पर 36) ने उपयोगी योगदान दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में 119 रन देकर सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर ऐजाज पटेल ने दूसरी पारी में 106 रन देकर चार जबकि रचिन रविंद्र ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel