ePaper

Viral Video: ये क्या हुआ… 13 गेंद और 3 रन बचे लेकिन मैच रद्द, अंपायर के इस फैसले से सभी हैरान

29 Nov, 2025 9:07 am
विज्ञापन
WBBL Controversy

सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के मैच में बवाल, फोटो- स्क्रीनग्रैब (WBBL Video)

WBBL Controversy: सिडनी थंडर ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ वुमेंस बिग बैश लीग में शानदार शुरुआत की और केवल 3 रन से जीतने वाली थी. लेकिन बारिश के कारण अंपायरों ने मैच रद्द कर दिया. खिलाड़ियों और फैंस के लिए यह दिन निराशाजनक रहा. टीम अब अगले मुकाबलों के लिए तैयार होगी.

विज्ञापन

WBBL Controversy: सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Sydney Thunder vs Adelaide Strikers) के बीच वुमेंस बिग बैश लीग (WBBL) का मुकाबला शुक्रवार को एडिलेड ओवल में खेला गया. बारिश ने इस मुकाबले को पूरी तरह बदल दिया और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दिन थोड़ा निराशाजनक साबित हुआ. मैच को पहले ही बारिश की वजह से पांच-ओवर का कर दिया गया था. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए. लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया. अंपायर के एक फैसले से बड़ा विवाद खड़ा हो गया. सिडनी थंडर की टीम को जीत के लिए 3 रन की जरुरत थी लेकिन मैच रद्द हो गया. आइए जानते है पूरा मामला.

सिडनी थंडर का शानदार प्रदर्शन

जवाब में सिडनी थंडर की टीम ने शानदार शुरुआत की. उन्होंने केवल 2.5 ओवर में 43 रन बना लिए थे और जीत के लिए केवल 3 रन की जरूरत थी. बल्लेबाजों का हौसला देखते ही बन रहा था और जीत लगभग पक्की लग रही थी. हर शॉट और हर रन दर्शकों को रोमांच में रख रहा था. लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया. WBBL के इस मैच में बारिश विलेन के रोल में नजर आई. सिडनी के पास अभी भी 13 गेंद बाकि थी और रनोंं की जरुरत थी महज तीन लेकिन अंपायर का फैसला आया मैच को रद्द करने का जिसने सभी को चौंका दिया. 

बारिश ने बिगाड़ी मैच की तस्वीर

लेकिन तभी आसमान ने मिजाज बदल दिया. हल्की बारिश शुरू हुई और मैच रोका गया. खिलाड़ी मैदान से बाहर गए और अंपायरों ने फैसला किया कि मैदान पर खेल के लिए परिस्थितियां ठीक नहीं हैं. यह खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों दोनों के लिए निराशाजनक था. सिडनी थंडर की आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया कि कम से कम एक गेंद बची थी परिणाम तय करने के लिए, लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिया गया. हम बेहद दुखी हैं.

खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया

सिडनी थंडर की कप्तान लिचफील्ड ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि यह दिन उनके लिए काफी निराशाजनक रहा. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुख की बात है. स्ट्राइकर्स की कप्तान तालिया मैग्राथ ने भी कहा कि अंपायरों के लिए निर्णय लेना कठिन था. उन्होंने बताया कि बारिश थमी थी, लेकिन गेंद फिसलन भरी थी, इसलिए अंपायरों ने सही निर्णय लिया.

क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशाजनक अनुभव

इस मुकाबले का रुख देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर बारिश नहीं आती तो सिडनी थंडर आसानी से जीत सकती थी. केवल 3 रन और 13 गेंदें बची थीं, लेकिन मौसम ने खेल को रोक दिया. दर्शक, खिलाड़ी और टीम सभी इस अप्रत्याशित मोड़ से निराश हुए. सोशल मीडिया पर भी फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इतना रोमांचक मैच बारिश ने बीच में ही रोक दिया.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA Live Streaming:  फ्री में ऐसे देखने को मिलेगा भारत-साउथ अफ्रीका मैच, जानें लाइव प्रसारण की पूरी डिटेल

Asia Cup 2025 U19: भारत के स्क्वाड का ऐलान, इस युवा बल्लेबाज को मिली कप्तानी, वैभव सूर्यवंशी टीम में शामिल

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें