रायपुर में मैच जीतने के बाद सूर्या ने किसके छुए पैर? वीडियो देख आप भी करेंगे सलाम

सूर्यकुमार यादव ने छुए रघु के पैर
Suryakumar Yadav Viral Video: सूर्यकुमार यादव वापस अपने पुराने अवतार में लौट आए हैं. लेकिन मैच के बाद स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. 82 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद सूर्या ने पवेलियन की तरफ लौटते वक्त एक इंसान के पैर छुए. आइए जानते हैं कि आखिर वह शख्स कौन है जिसे सूर्या इतना सम्मान देते हैं.
Suryakumar Yadav Viral Video: दरअसल, पिछले काफी समय से सूर्या का बल्ला शांत था. यकीन करना मुश्किल होगा, लेकिन पिछली 23 पारियों और 468 दिनों से उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था. 209 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सूर्या ने सिर्फ 37 गेंद पर 82 रन ठोक दिए. इसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
मैच जीतने के बाद सूर्या सीधे डगआउट की तरफ भागे. वहां हेड कोच गौतम गंभीर भी थे, लेकिन सूर्या सबसे पहले टीम के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र द्विवेदी यानी रघु (Raghu) के पास गए. सूर्या ने बड़े ही आदर के साथ झुककर रघु के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. यह वीडियो देखकर फैंस सूर्या की सादगी (Humility) के कायल हो गए हैं.
कौन हैं रघु जिनके आगे झुके सूर्या?
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये रघु हैं कौन? तो आपको बता दें कि रघु टीम इंडिया के वो ‘गुमनाम हीरो’ हैं जो पर्दे के पीछे रहकर खिलाड़ियों को तैयार करते हैं. वह पिछले 10 साल से ज्यादा समय से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हैं. रघु अपने ‘साइडआर्म’ टूल से नेट्स में लगातार, तेज और सटीक गेंदें फेंकने के लिए मशहूर हैं.
चाहे सचिन तेंदुलकर हों, महेंद्र सिंह धोनी हों या फिर विराट कोहली, इन सब दिग्गजों ने अपनी कामयाबी का श्रेय कभी न कभी रघु को दिया है. बताया जा रहा है कि सूर्या जब खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, तब रघु ने ही उन्हें नेट्स में घंटों प्रैक्टिस करवाई थी. रघु की इसी मेहनत का नतीजा था कि सूर्या ने मैदान में चौकों-छक्कों की बारिश कर दी.
दिल जीत लेगा यह वीडियो
यह वीडियो बताता है कि भारतीय टीम में आज भी ‘गुरु-शिष्य’ की परंपरा कायम है. एक साधारण बैकग्राउंड से आकर क्रिकेट की सेवा करने वाले रघु जैसे लोग ही असली मैच विनर हैं. ईशान किशन के साथ मिलकर मैच जिताने के बाद सूर्या का यह जेस्चर बताता है कि कप्तानी ने उनके अंदर के इंसान को नहीं बदला है.
ये भी पढ़ें-
ICC ने किया भेदभाव, बांग्लादेश के समर्थन में PCB का बड़ा बयान, क्या पाकिस्तान नहीं खेलेगा वर्ल्ड कप?
T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश बाहर, ICC का बड़ा फैसला, स्कॉटलैंड की हुई एंट्री
MS Dhoni ने शुरू की IPL 2026 की तैयारी, नेट्स में बहा रहे पसीना, Video Viral
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




