13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ENG vs SL: श्रीलंका की वर्ल्ड कप में धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा

श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि एंजेलो मैथ्यूज और कासुन रजिता ने दो-दो विकेट लिए.

Undefined
Eng vs sl: श्रीलंका की वर्ल्ड कप में धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा 9

श्रीलंका ने आईसीसी वनडे विश्व कप में गुरुवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया. श्रीलंका ने इंग्लैंड की टीम को पहले 33.2 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट कर दिया, फिर 25.4 ओवर में दो विकेट खोकर 160 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Undefined
Eng vs sl: श्रीलंका की वर्ल्ड कप में धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा 10

मैथ्यूज, कुमारा चमके

गत चैंपियन इंग्लैंड के अभी पांच मैचों में केवल दो अंक हैं और प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गया है. श्रीलंका के खिलाफ आज बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही थी ,लेकिन असमान उछाल ले रही पिच पर उसके बल्लेबाज जूझते हुए नजर आए. बेन स्टोक्स (73 गेंद पर 43 रन) को छोड़कर उसका कोई भी अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि एंजेलो मैथ्यूज और कासुन रजिता ने दो-दो विकेट लिए.

Undefined
Eng vs sl: श्रीलंका की वर्ल्ड कप में धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा 11

डाविड मलान (25 गेंद पर 28 रन) और जॉनी बेयरस्टो (31 गेंद पर 30 रन) ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे इंग्लैंड को आक्रामक शुरुआत दिलाई. यह साझेदारी टूटने के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और उसकी आधी टीम 85 रन के स्कोर तक पवेलियन पहुंच गई.

Undefined
Eng vs sl: श्रीलंका की वर्ल्ड कप में धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा 12

मलान आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे. वह मैथ्यूज की गेंद पर असमंजस की स्थिति में दिखे और विकेटकीपर कुसल मेंडिस को कैच दे बैठे.

Undefined
Eng vs sl: श्रीलंका की वर्ल्ड कप में धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा 13

जो रूट (03) तेजी से रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए जबकि कप्तान जोस बटलर (08) कुमारा की ऑफ स्टंप से बाहर जा रही गेंद पर ड्राइव लगाने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच देकर पवेलियन लौटे. बेयरस्टो भी रजिता की गेंद पर सही टाइमिंग से शॉट नहीं लगा पाए. उन्होंने मिड ऑन पर धनंजय डिसिल्वा को आसान कैच दिया.

Undefined
Eng vs sl: श्रीलंका की वर्ल्ड कप में धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा 14

लियाम लिविंगस्टोन (01) भी कुमारा की गेंद पर गलत लाइन में खेल रहे थे और पगबाधा आउट हो गए. मोईन अली ((15) को मैथ्यूज की गेंद पर कट करने की जरूरत नहीं थी. उन्होंने प्वाइंट पर खड़े कुसल परेरा को आसान कैच किया.

Undefined
Eng vs sl: श्रीलंका की वर्ल्ड कप में धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा 15

इंग्लैंड को इन बल्लेबाजों से जिम्मेदारी भरी पारी की जरूरत थी लेकिन उन्होंने अपनी गलतियों से विकेट गंवाए. स्टोक्स ने हालांकि जिम्मेदारी दिखाई. वह जब 12 रन पर खेल रहे थे तो सदीरा समरविक्रमा ने उन्हें जीवन दान दिया. इस ऑलराउंडर ने इसका फायदा उठाकर कुछ आकर्षक शॉट लगाए. उन्होंने कुमारा की गेंद पर सीमा रेखा पर कैच दिया इसके बाद इंग्लैंड की पारी सिमटने में देर नहीं लगी. डेविड विली 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel