29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PHOTOS: भारतीय बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनते जा रहे हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, इनके आगे टीम इंडिया बेबस

India vs Australia: भारतीय टीम बाएं हाथ के किसी भी तेज गेंदबाज के आगे, जो बेहतर रफ्तार और इन स्विंग के साथ बॉलिंग कर रहा हो, उसके खिलाफ स्ट्रगल करती हुई दिखी है. इन लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजों ने हालिया वक्त में टीम इंडिया को काफी परेशान किया है.

Undefined
Photos: भारतीय बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनते जा रहे हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, इनके आगे टीम इंडिया बेबस 9

IND vs AUS ODI: शीर्ष बल्लेबाजों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम विशाखापट्टनम में खेले गये दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने बेबस दिखी. घरेलू मैदान की शेर कही जानेवाली भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 117 रन पर ढेर हो गयी. खराब बल्लेबाजी को अक्सर हम पिच के सिर मढ़ देते हैं, लेकिन जहां भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जुझते दिखे, उसी पिच पर कंगारू टीम ने सिर्फ 11 ओवर में बिना विकेट खोये इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Undefined
Photos: भारतीय बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनते जा रहे हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, इनके आगे टीम इंडिया बेबस 10

इस मैच में असली कमाल मिचेल स्टार्क ने किया. लेफ्त आर्म तेज गेंदबाज के सामने भारतीय बल्लेबाजी की कलई खुल गयी. स्टार्क ने आठ ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट झटके. मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज का विकेट लिया था. स्टार्क की धारदार बॉलिंग के आगे भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप दिखा.

Undefined
Photos: भारतीय बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनते जा रहे हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, इनके आगे टीम इंडिया बेबस 11

टीम इंडिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड दमदार रहा है, उन्होंने सिर्फ 15 मैच में भारत के खिलाफ 25 विकेट झटके हैं. इस दौरान वह दो बार पारी में पांच विकेट झटक चुके हैं. 2015 में मेलबर्न में हुए एक मैच में मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ 10 ओवर में 43 रन देकर 6 विकेट लिये थे.

Also Read: IND vs AUS: टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा तीसरा वनडे, नहीं तो हो सकता है ये बड़ा नुकसान
Undefined
Photos: भारतीय बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनते जा रहे हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, इनके आगे टीम इंडिया बेबस 12

भारत के लिए मिचेल स्टार्क बड़ी मुश्किल पैदा करते हैं, ऐसा इसलिए भी क्योंकि वह अधिकतर टीम इंडिया के ओपनर्स और स्टार बल्लेबाजों को ही अपना शिकार बनाते हैं. यही वजह है कि स्टार्क के हमले के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर चली जाती है.

Undefined
Photos: भारतीय बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनते जा रहे हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, इनके आगे टीम इंडिया बेबस 13

मिचेल ने रोहित शर्मा और शिखर धवन को आउट किया है. शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव को वह 2-2 बार आउट कर चुके हैं और विराट कोहली को भी वह एक बार आउट कर चुके हैं. यानी टॉप-4 बल्लेबाज हमेशा ही स्टार्क के निशाने पर रहते हैं.

Undefined
Photos: भारतीय बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनते जा रहे हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, इनके आगे टीम इंडिया बेबस 14

सिर्फ मिचेल स्टार्क ही नहीं, बल्कि बाएं हाथ के किसी भी तेज गेंदबाज के आगे, जो बेहतर रफ्तार और इन स्विंग के साथ बॉलिंग कर रहा हो, उसके खिलाफ टीम इंडिया स्ट्रगल करती हुई दिखी है. मिचेल स्टार्क के अलावा पाकिस्तान के शाहीन शाह आफरीदी और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने हालिया वक्त में टीम इंडिया को काफी परेशान किया है.

Undefined
Photos: भारतीय बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनते जा रहे हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, इनके आगे टीम इंडिया बेबस 15

इन सभी में जो बातें कॉमन हैं, जो सभी तेजी से इन-स्विंग बॉल फेंकते हैं. पहले गेंदबाजी करने आते हैं और भारतीय टॉप आर्डर को तहस-नहस कर देते हैं. न्यूजीलैंड के बोल्ट भी भारत के खिलाफ सफल रहे हैं. 13 वनडे मैच में 24 विकेट लेनेवाले बोल्ट ने 2019 में हेमिल्टन में भारतीय टीम सिर्फ 92 पर समेट दिया था. ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिये थे.

Undefined
Photos: भारतीय बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनते जा रहे हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, इनके आगे टीम इंडिया बेबस 16

अगर पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी की बात करें, तो वह वनडे में भारत के खिलाफ एक ही मैच खेल पाये हैं, लेकिन टी-20 विश्व कप में तीन विकेट लेकर भारत को परेशान किया था. तब पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें