36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

‘अकेले बैठकर उदास होना…’, BCCI के फैमिली वाले फरमान पर विराट कोहली की दो टूक

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के फैमिली वाले फरमान से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खुश नहीं हैं. उन्होंने इस नियम को गैरजरूरी बताते हुए मुश्किल हालात में फैमिली के साथ को बेहद जरूरी बताया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Virat Kohli: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के खिलाड़ियो के लिए कुछ कड़े नियम लागू किए, जिसमें एक खिलाड़ियों के परिवार को दौरे के दौरान उनके साथ नहीं रहने की बात भी कही गई है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने दौरों पर परिवारों की मौजूदगी की वकालत करते हुए कहा कि उनके आस-पास होने से संतुलन और सामान्यता आती है, खासकर जब खिलाड़ी कठिन समय का सामना करते हैं. बीसीसीआई ने ऑस्ट्र्रेलिया दौरे पर 3-1 से सीरीज हार के बाद फैसला सुनाया कि खिलाड़ियों के परिवार, उनके साथी और बच्चे, 45 दिनों से अधिक के दौरे के पहले दो हफ्तों के बाद केवल 14 दिनों के लिए ही उनके साथ रह सकते हैं. छोटे दौरों पर, खिलाड़ी एक सप्ताह तक अपने परिवारों के साथ रह सकते हैं.

बीसीसीआई के फैमिली वाले फरमान से बेहद नाराज है कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में बोलते हुए, विराट ने कहा, ‘लोगों को यह समझाना बहुत मुश्किल है कि हर बार जब आपके पास कुछ गंभीर होता है, जो कि बाहर होता है, तो अपने परिवार के पास वापस आना कितना अच्छा लगता है. मुझे नहीं लगता कि लोगों को इस बात की समझ है कि इसके क्या मूल्य हैं और मैं इस बात से काफी निराश हूं, क्योंकि ऐसा लगता है कि जो लोग चल रही चीजों पर नियंत्रण नहीं रखते, उन्हें बातचीत में लाया जाता है और सबसे आगे रखा जाता है. शायद उन्हें दूर रखा जाना चाहिए.’

खराब प्रदर्शन के बाद अकेले बैठकर कौन उदास रहना चाहेगा

विराट ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी दौरे के दौरान खराब प्रदर्शन के बाद “अकेले बैठकर उदास रहना” पसंद नहीं करेगा. उन्होंने कहा, ‘मैं सामान्य होना चाहता हूं और फिर आप अपने खेल को वास्तव में एक जिम्मेदारी के रूप में ले सकते हैं. आप उस जिम्मेदारी को पूरा करते हैं और आप जीवन में वापस आ जाते हैं. जैसे, आपके जीवन में हर समय अलग-अलग परिस्थितियां हो सकती हैं और यह आपको बिल्कुल सामान्य होने का मौका देता है. अस्पष्ट अर्थ में नहीं, बल्कि बहुत ही वास्तविक तरीके से कि आप अपनी प्रतिबद्धता, अपनी जिम्मेदारी पूरी करते हैं और फिर आप अपने घर वापस आते हैं, आप परिवार के साथ होते हैं. सामान्य पारिवारिक जीवन चलता रहता है. इसलिए, मेरे लिए, यह निश्चित रूप से बहुत खुशी का दिन है और मैं जब भी संभव हो, अपने परिवार के साथ बाहर जाने और समय बिताने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ूंगा.’

आरसीबी आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीतने का रखेगी लक्ष्य

विराट हाल ही में भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. वह टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और कुल मिलाकर पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने पांच मैचों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाए. उनकी बेहतरीन पारियों में 242 रनों का पीछा करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 265 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए 98 गेंदों में 84 रन की पारी शामिल है. वह आरसीबी के आईपीएल 2025 सीजन का हिस्सा होंगे, जिसकी शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच से होगी.

ये भी पढ़ें…

समलैंगिक विवाह और बच्चे, WPL में धमाल मचाने वाली नैट साइवर ब्रंट की जिंदगी है निराली

एक ओवर में बने 39 रन, श्रीलंका के दिग्गज ने जड़े 6 छक्के, दहल गया अफगानिस्तान, Video

कीवी तो नहीं, लेकिन खिलाड़ी जरूर उड़ते हैं, अब न्यूजीलैंड के इस होनहार ने लिया हवाई कैच, Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel