17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिखर धवन ने जिम्बाब्वे पर आसान जीत के बाद की शुभमन गिल की तारीफ, कहा- युवाओं के साथ खेल का लुत्फ उठाया

जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत टीम इंडिया ने 10 विकेट से शानदार जीत के साथ की. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ने 192 रन की नाबाद साझेदारी की. दोनों टीम की जीत के बाद ही मैदान पर से हटे. इससे पहले गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के सभी बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया और उन्हें 189 रन पर रोक दिया.

टीम इंडिया 190 रनों के मामूली स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे 30.5 ओवरों में जीत लिया. धवन-गिल की जोड़ी भारत के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान अपने प्रदर्शन को आगे बढ़ा रही है, जहां उन्होंने भारत को एक अच्छी शुरुआत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. भारत ने इस महीने की शुरुआत में समाप्त हुई श्रृंखला में टी-20 आई और वनडे इंटरनेशनल दोनों में वेस्टइंडीज को हराया.

भारत ने दर्ज की शानदार जीत

टीम के पहला वनडे जीतने के बाद शिखर धवन ने कहा, मैं युवा खिलाड़ी (गिल) के साथ बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं और मैं भी एक युवा खिलाड़ी की तरह महसूस करता हूं. मैंने वेस्टइंडीज की निरंतरता का आनंद लिया. धवन ने अपने सभी अनुभव का अच्छी तरह से इस्तेमाल करके एक स्थिर पारी खेली और बाद में अपनी पारी को तेज किया. 36 वर्षीय ने 113 गेंदों में 81 रन बनाये जबकि शुभमन गिल ने 72 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाये. सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 192 रन जोड़े.

Also Read: India Vs Zimbabwe: पहले वनडे में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा, शिखर धवन और शुभमन गिल का कमाल
धवन ने गिल की जमकर की तारीफ

धवन ने मैच के बाद प्रस्तुति में कहा कि मुझे पता था कि एक बार जब मैं सेट हो गया, तो मैं गेंदबाजों को मजे चखाऊंगा. मैं स्ट्राइक को रोटेट करना चाहता था और फिर तेज करना चाहता था. गिल के साथ मेरी लय अच्छी तरह से जम गयी है. वह जिस तरह से बल्लेबाजी करता है वह देखने लायक होता है. उन्होंने अर्धशतक को बड़े स्कोर में बदलने में निरंतरता दिखाई है. धवन ने न केवल बल्ले से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया बल्कि तेज क्षेत्ररक्षण के साथ स्लिप स्थिति में दो कैच लपके.

शिखर ने स्लिप में पकड़े दो कैच

उनका पहला कैच मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर था और सीन विलियम्स को वापस पैकिंग के लिए भेजा गया था. धवन ने तब प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी में सिकंदर रजा को वापस भेजा था. धवन ने कहा, मैं (स्लिप्स में कैचिंग) का लुत्फ उठाता हूं और अनुभव के साथ यह आसान हो गया है. भारतीय सलामी बल्लेबाज ज्यादा दबाव में नहीं थे क्योंकि गेंदबाजों ने पहले जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को अपने वश में कर रखा था. चोट के कारण एक अंतराल के बाद टीम में वापसी करने वाले दीपक चाहर ने जिम्बाब्वे के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को आउट किया और मेहमान टीम कभी वापसी करते नहीं दिखे.

Also Read: India vs Zimbabwe: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा, शिखर धवन-शुभमन गिल का अर्धशतक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें