13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Player of the Month: शाकिब अल हसन और स्टेफनी टेलर चुने गये जुलाई का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर को आईसीसी ने जुलाई महीने का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. शाकिब के रिकॉर्ड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने पिछले महीने जिंबाब्वे के खिलाफ शृंखला जीती थी.

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर को आईसीसी ने जुलाई महीने का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. शाकिब के रिकॉर्ड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने पिछले महीने जिंबाब्वे के खिलाफ शृंखला जीती थी.

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे एक दिवसीय में जिंबाब्वे पर बांग्लादेश की तीन विकेट की जीत के दौरान शाकिब ने नाबाद 96 रन की पारी खेली थी. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शाकिब ने तीन विकेट चटकाए थे. शाकिब आईसीसी टी20 ऑलराउंडरों की सूची में टॉप पर बने हुए हैं.

शाकिब ने मिशेल मार्श और हेडन वाल्श जूनियर को पछाड़ा

मालूम हो शाकिब ने जुलाई के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श और वेस्टइंडीज के हेडन वाल्श जूनियर को पछाड़ा.

Also Read: IND vs ENG: अनुष्का शर्मा की फ्लाइंग KISS पर विराट कोहली का उमड़ा प्यार, ‘नहीं मिली होती तो न जाने कहां होता’

इधर वेस्टइंडीज ने टेलर की अगुआई में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को एक दिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला में हराया. वह टीम की अपनी साथी हेली मैथ्यूज और पाकिस्तान की फातिमा सना को पछाड़कर महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनीं.

पाकिस्तान के खिलाफ चार एक दिवसीय मैचों में टेलर ने 79.18 के स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाये और 3.72 की इकोनॉमी रेट से तीन विकेट चटकाए. वह जुलाई में आईसीसी की महिला एक दिवसीय बल्लेबाजों और आलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष पर थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें