27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहीन अफरीदी नहीं इस स्टार क्रिकेटर को पाकिस्तान के कप्तान के रूप में देखना चाहते थे शाहिद अफरीदी, जानें नाम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी अपने दामाद शाहीन अफरीदी की जगह टी20 टीम के कप्तान के रूप में मोहम्मद रिजवान को देखना चाहते थे. उन्होंने कहा कि शाहीन गलती से कप्तान बन गए. रिजवान को कप्तान बनाया जाना चाहिए था.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अपना पद छोड़ना पड़ा. पाकिस्तान क्रिकेट में कई बदलाव हुए. अब टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद हैं. जबकि, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. वनडे के नियमिति कप्तान की अब तक घोषणा नहीं की गयी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस पर अब भी मंथन कर रहा है. उम्मीद की जा रही है शाहीन अफरीदी को ही पाकिस्तान की वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया जाएगा. लेकिन दावेदार कई और भी हैं. पाकिस्तान के पूर्व स्टार बल्लेबाज शाहिद अफरीदी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे शाहीन अफरीदी

शाहीन अफरीदी को अब तक कप्तान के रूप में एक्शन में आने का मौका नहीं मिला है, क्योंकि टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है. वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर शादाब खान पाकिस्तानी टीम में बाबर आजम के डिप्टी थे, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें कप्तान के पसंद के रूप में नजरअंदाज किया गया है. यहां तक कि शादाब को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भी टीम से बाहर कर दिया गया है.

Also Read: बाबर आजम ने कप्तानी से हटते ही दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने

मोहम्मद रिजवान भी हैं टी20 टीम में

टी20 टीम में सीनियर खिलाड़ियों में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम भी है. वर्ल्ड कप के दौरान भी रिजवान का बल्ले से शानदार प्रदर्शन रहा था और विकेट के पीछे भी उन्होंने काफी तारीफें बटोरी थी. अब सवाल यह है कि रिजवान को कप्तान के रूप में पसंद क्यों नहीं किया गया. शाहिद अफरीदी ने अपने दामाद शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाए जाने पर कटाक्ष किया है.

शाहिद अफरीदी ने कही यह बात

शाहिद अफरीदी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मैं रिजवान की कड़ी मेहनत और फोकस स्तर की प्रशंसा करता हूं. उनका सबसे अच्छा गुण, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, वह केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना है. वह इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि कौन क्या कर रहा है और क्या नहीं. वह सचमुच एक योद्धा हैं.’ अफरीदी ने आगे कहा कि मैं रिजवान को टी20 कप्तान के रूप में देखना चाहता था, लेकिन शाहीन गलती से कप्तान बन गए. इस कार्यक्रम में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और वरिष्ठ विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज अहमद के साथ रिजवान और शाहीन भी मौजूद थे.

Also Read: क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने कप्तानी से दिया इस्तीफा

पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा 12 जनवरी से

पाकिस्तानी टीम नये साल में अपने टी20 मुकाबले के शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से करेगी. इस विदेशी दौरे में शाहीन अफरीदी के कप्तानी की परीक्षा होगी. इसके बाद टीम को 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी भी करनी है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टी20 सीरीज 12 जनवरी से शुरू होगी. इसके बाद 14, 17, 19 और 21 जनवरी को बाकी मुकाबले खेले जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें