23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JSCA चुनाव: सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम को मिली जीत, संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

JSCA चुनाव: पूर्व क्रिकेटर सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ का क्रमशः सचिव और संयुक्त सचिव चुना गया है. 2024 में संन्यास ले चुके दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए सीमित अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे.

JSCA Saurabh Tiwary and Shahbaz Nadeem: भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ का क्रमशः सचिव और संयुक्त सचिव चुना गया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिवारी और बाएं हाथ के स्पिनर नदीम दोनों ने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. पैतीस साल के तिवारी ने 2010 में विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण करने के बाद भारत के लिए तीन एकदिवसीय मैच खेले. वहीं 35 वर्षीय नदीम ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण के बाद देश के लिए दो टेस्ट खेले हैं.

नयी कमेटी के लिए हुए चुनाव में तिवारी ने अपने प्रतिद्वंद्वी एसबी सिंह को 438-194 से हराया. संयुक्त सचिव पद के लिए नदीम ने भी बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने राज कुमार शर्मा को 409-199 से हराया. जेएससीए अध्यक्ष पद के लिए अजय नाथ शाहदेव ने एसके बेहरा को 421-213 जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए संजय पांडे ने नंदू पटेल को 381-235 से हराया. कोषाध्यक्ष पद के लिए अमिताव घोष ने सौम्या सेन को 402-221 से हराया. 

जीत के बाद नदीम का बयान

जीत के बाद नदीम ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “यहां एक समूह था जिसने मुझसे और सौरभ से संपर्क किया और हमें चुनाव लड़ने के लिए कहा. वे चाहते थे कि हम झारखंड क्रिकेट का मार्गदर्शन करें. शुरू में मैं दुविधा में था, लेकिन बाद में हमने चुनाव लड़ने का फैसला किया. इस राज्य ने हमें क्रिकेटर बनाया है और हम पिछले 25 सालों से यहां खेल रहे हैं. अब इसने हमें क्रिकेट प्रशासक बनने का मौका दिया है. हमें लगता है कि हम योगदान दे सकते हैं.”

सौरभ तिवारी और नदीम का क्रिकेट करियर

सौरभ तिवारी ने विराट कोहली के साथ अंडर-19 टीम में खेला और अपनी दमदार पावर-हिटिंग के चलते उन्हें भविष्य का महेंद्र सिंह धोनी कहा जाने लगा. उन्होंने धोनी की कप्तानी में भारत के लिए तीन वनडे मैच भी खेले. वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने 2019 और 2021 में दो टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू रांची में विराट कोहली की कप्तानी में तब किया जब कुलदीप यादव चोट के चलते बाहर हो गए थे. टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में 2024 में क्रिकेट से संन्यास लिया.

दिग्वेश राठी को बहस पड़ी भारी, जुर्माने के अलावा BCCI ने सुना दी कड़ी सजा, अभिषेक शर्मा को मिला ये दंड

गावस्कर, तेंदुलकर और कोहली, रवि शास्त्री ने बताया दशक का सबसे प्रभावशाली ‘चैंपियन’ खिलाड़ी

यूएई ने किया बड़ा उलटफेर, लास्ट ओवर में बांग्लादेश को भारी शिकस्त देकर रचा इतिहास

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel