30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sanju Samson Birthday: भारतीय टीम से बाहर होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारे संजू सैमसन, जानें कैसे की वापसी

संजू सैमसन आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. संजू आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अबतक 138 मैच खेले हैं. संजू भारत के लिए अबतक 10 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं.

Sanju Samson Birthday: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. संजू का जन्म 11 नवंबर 1994 को केरल के तिरुअंनतपुरम में हुआ था. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर संजू ने जल्द ही टीम इंडिया में जगह बना ली. संजू ने अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से खूब नाम कमाया. आज संजू सैमसन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और फास्टहैंड विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं. हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया था जब संजू ने क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुके थे.

क्रिकेट छोड़ने का बना मन चुके थे संजू सैमसन

संजू सैमसन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘19 साल की उम्र में ही उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला फिर उसके 5 साल बाद तक मौका नहीं मिला. यह 5 साल काफी कठिन था. केरल टीम ने भी मुझे ड्रॉप कर दिया था. मैं हर मैच में जल्दी आउट हो जा रहा था. एक बार गुस्से में आकर मैने अपना बैट फेंककर मारा और चला गया. मैने उस वक्त सोच लिया था कि मैं क्रिकेट छोड़ रहा हूं. मैने उसके बाद 2-4 घंटे मरीन ड्राइव पर बैठा रहा और क्रिकेट के बारे में सोचने लगा. जब मैं वापस आया तो मेरा बैट टूट गया था. उसके बाद मुझे बहुत बुरा लगा. वह अच्छा बैट था.’ इस घटना के बाद संजू सैमसन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारतीय टीम में वापसी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया.

Also Read: Sania Mirza Divorce: इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस की वजह से हुआ सानिया मिर्जा का तलाक! देखें वायरल तस्वीर
संजू सैमसन का शानदार करियर

संजू सैमसन ने अबतक भारत के लिए 10 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 73.5 की शानदार औसत से 294 रन बनाए हैं. संजू वनडे में 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. संजू ने 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 296 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है. संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अबतक 138 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 3526 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में 3 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें