28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सैम करन के लिए IPL 2025 ही सब कुछ, चल निकले तो इंग्लैंड टीम में मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2025: इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने आखिरी बार नवंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उन्हें नजरअंदाज किया गया. आईपीएल 2025 से पहले, चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर सैम करन ने अपने प्रदर्शन के जरिए इंग्लैंड की टीम में वापसी की उम्मीद जताई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IPL 2025 की शुरुआत से पहले, चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने कहा है कि वह इस सीजन में अपने प्रदर्शन के जरिए इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी करने की कोशिश करेंगे. करन ने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए नवंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया और हाल ही में उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी नजरअंदाज कर दिया गया. इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में खेले गए तीनों मैच हार गई थी, जिसके बाद जोस बटलर ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.

हालांकि, सैम करन को टी20 विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के दौरान उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था. हालांकि करन ने 2018 में पदार्पण करने के बाद से इंग्लैंड के लिए 24 टेस्ट और 35 वनडे भी खेले हैं. आईसीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार नए इंग्लैंड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने इस साल की शुरुआत से सभी फॉर्मेट में टीम की जिम्मेदारी संभाली है और जल्द ही वे एक नए वनडे और टी20 कप्तान की नियुक्ति करेंगे. करन को लगता है कि उनके पास इंग्लैंड की टीम में वापसी का अच्छा मौका है, क्योंकि इस साल इंग्लैंड को वेस्टइंडीज, भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलनी है.

इंग्लैंड टीम में वापसी के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन जरूरी

हालांकि, फिलहाल उनका ध्यान आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दो महीने के सीजन पर है, जहां वे कोच स्टीफन फ्लेमिंग के नेतृत्व में टीम को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करना चाहेंगे. पिछली बार सीएसके पांचवें स्थान पर रही थी. स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए सैम करन ने कहा कि इंग्लैंड की टीम में वापसी करना उनका मुख्य लक्ष्य है. उन्होंने कहा, “इंग्लैंड टीम में मेरी भूमिका अब तक पूरी तरह तय नहीं हो पाई है. चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के दौरान टीम ने ज्यादा बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को प्राथमिकता दी थी. लेकिन अगर मैं अपनी सही भूमिका निभाने में सफल रहा, तो इंग्लैंड टीम में दोबारा शामिल हो सकता हूं.” Sam Curran wants to turn strong IPL into International recall.

करन ने आगे कहा, “मेरे लिए सबसे जरूरी चीज रन और विकेट लेना है. मैं खुद को काफी अच्छे स्पेस में महसूस कर रहा हूं. चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने जाने का दुख जरूर हुआ, लेकिन मैं अभी भी युवा हूं और मुश्किल हालातों से निपटने में अब ज्यादा परिपक्व हो गया हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही टीम में वापसी करूंगा.”

इंग्लैंड के नए टी20 कप्तान बनने की संभावना

इस साल इंग्लैंड में होने वाले डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट ‘वाइटैलिटी ब्लास्ट’ में करन काउंटी टीम सरे की कप्तानी करेंगे. इससे उनकी लीडरशिप स्किल्स निखरेंगी, जिससे उन्हें इंग्लैंड के नए टी20 कप्तान के रूप में भी देखा जा सकता है. इंग्लैंड कोच ब्रेंडन मैकुलम पहले ही कह चुके हैं कि वह वनडे और टी20 टीम के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त करने पर विचार कर रहे हैं. बटलर के कप्तानी छोड़ने के बाद इंग्लैंड को एक नया टी20 कप्तान खोजना होगा, और करन इस रेस में शामिल हो सकते हैं. मैकुलम ने कहा था, “अगर वनडे और टी20 के लिए एक ही कप्तान मिला तो अच्छा है, लेकिन अगर अलग-अलग कप्तान हुए, तो वह भी सही रहेगा. मैं कुछ हफ्तों में इस पर फैसला करूंगा.”

मैकुलम के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं करन

करन अब तक इंग्लैंड कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ काम नहीं कर पाए हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में वह अपने प्रदर्शन से उन्हें प्रभावित कर सकेंगे. उन्होंने कहा, “जब मुझे टीम से बाहर किया गया था, तब मैकुलम ने मुझे फोन किया और पूरी स्थिति स्पष्ट रूप से बताई. उन्होंने कहा कि अभी टीम में मेरी जगह नहीं बन रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मेरे लिए दरवाजे पूरी तरह बंद हो चुके हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं बेहतर प्रदर्शन करूं और वापसी का रास्ता बनाऊं.”

करन ने आगे कहा, “मैकुलम ने यह भी बताया कि टीम के संयोजन की वजह से मैं नहीं चुना गया, लेकिन अगर हालात अलग होते, तो मैं टीम में होता. यह सुनना मेरे लिए बेहतर था बजाय इसके कि मुझसे कहा जाता कि मैं बस ‘थोड़ा अनलकी’ रहा. कभी-कभी खिलाड़ी के रूप में ऐसे स्पष्ट जवाब मिलना अच्छा होता है, क्योंकि इससे आपको खुद को साबित करने की प्रेरणा मिलती है.” करन को उम्मीद है कि अगर वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर सके, तो जून तक इंग्लैंड की टीम में अपनी जगह दोबारा बना लेंगे.

KKR vs RCB Pitch Report: ईडन गार्डंस बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग या गेंदबाजों का बरपेगा कहर, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

KKR vs RCB Live Streaming: यहां फ्री में देख सकेंगे IPL के सभी मुकाबले, कोलकाता और बेंगलुरु के बीच होगी भिड़ंत

बिल्कुल रोहित शर्मा! 6 साल की पाकिस्तानी बच्ची का पुल शॉट हुआ वायरल, देखें Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel