29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा के चेले ने किया कमाल, 175 के स्ट्राइक रेट से ठोक डाले शतक

विश्व कप के अलावा भारत में खेली जा रही टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तिलक वर्मा ने हैदराबाद के तरफ से शानदार शतक जड़ा. तिलक वर्मा बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

विश्व कप 2023 का रोमांच जारी है. इस बीच बीसीसीआई के द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेली जा रही है. मुंबई इंडियंस के स्टार बैटिंग ऑलराउंडर तिलक वर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.हैदराबाद के तरफ से खेलने उतरे तिलक वर्मा ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का 73 वां मुकाबला हैदराबाद और बड़ौदा के बीच खेला गया था. घरेलू क्रिकेट में तिलक वर्मा हैदराबाद के तरफ से खेलते हैं और वो इस टीम के कप्तान भी है. इस टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा ने शतक जड़कर टीम को बेहतरीन लक्ष्य तक तो पहुंचाया पर मुकाबला जीत ना सके. बता दें, तिलक वर्मा और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी अच्छे दोस्त हैं.

तिलक वर्मा ने खेली शानदार शतकीय पारी

खेले गए मुकाबले में तिलक वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने 69 गेंदों में कुल 121 रन बनाए. इस दौरान तिलक ने कुल 16 चौके और 4 छक्के मारे. बल्लेबाजी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175 का रहा. तिलक वर्मा के अलावा हैदराबाद के किसी भी खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया. कप्तानी पारी खेलते हुए तिलक वर्मा ने मैच को बेहतरीन लक्ष्य तक पहुंचाया. तिलक वर्मा की पारी के बदौलत टीम 186 रन बना सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम को ने 18.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पंड्या और विष्णु सोलांकी ने बड़ौदा के लिए क्रमश:  64 और 71 रन बनाए. इस तरह बड़ौदा की टीम ने 10 गेंद रहते ही जीत हासिल कर ली.

भारत के तरफ से तिलक ने खेले हैं कुल 11 मुकाबले

तिलक वर्मा ने भारत के लिए अब तक सिर्फ 1 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 5 रन और टी20 में 231 रन बनाए हैं. टी20 में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 2 विकेट भी लिए हैं. तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 22 गेंदों में 39 रन बनाए थे. वह पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

एशियन गेम्स में भी तिलक का रहा शानदार प्रदर्शन

हांगझोऊ में खेले गए एशियाई खेलों में इस साल से क्रिकेट के खेल को भी शामिल किया गया था. भारत की कमान ऋतुराज गायकवाड के हाथों में थी. भारतीय टीम ने  खेले गए सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया. भारत के तरफ से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नाबाद 26 गेंदों में 55 रन की पारी खेली. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने छह छक्के और दो चौके भी जड़े वहीं फाइनल मुकाबला बारिश के कारण बीच में ही बाधित हो गया और भारत को डीएलएस नियम के तहत जीत दे दी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें