Rohit Sharma: रोहित शर्मा अब महान एमएस धोनी के अलावा एकमात्र भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने एक से ज्यादा ICC खिताब जीते हैं. हालांकि, उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के बाद, रोहित शर्मा ने कहा कि वह वनडे प्रारूप में कहीं नहीं जा रहे हैं. रोहित एक महीने बाद 38 साल के हो जाएंगे. वनडे के साथ-साथ टेस्ट प्रारूप में भी उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक दिलचस्प टिप्पणी की है कि अगर उन्हें भारत का कोच बनाया जाता है तो वह क्या करेंगे.
योगराज सिंह को रोहित-कोहली की क्षमता पर भरोसा
तरुण कोहली के पॉडकास्ट पर योगराज सिंह ने कहा, ‘अगर आप मुझे भारतीय टीम का कोच बनाते हैं तो मैं इन्हीं खिलाड़ियों का इस्तेमाल करके टीम को ऐसी टीम में बदल दूंगा जो हमेशा अजेय रहेगी. कौन उनकी क्षमताओं को सामने लाएगा? क्यों आप उन्हें टीम से बाहर करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं – रोहित शर्मा को हटाएं या कोहली को हटाएं – लेकिन क्यों? वे बुरे दौर से गुजर रहे हैं और मैं अपने बच्चों को बताना चाहता हूं कि मैं उनके साथ हूं.’
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🇮🇳🏆 🏆 🏆
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
The Rohit Sharma-led #TeamIndia are ICC #ChampionsTrophy 2025 𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏 👏
Take A Bow! 🙌 🙌#INDvNZ | #Final | @ImRo45 pic.twitter.com/ey2llSOYdG
रोहित-कोहली को बेटे की तरह मानते हैं योगराज सिंह
योगराज सिंह ने आगे कहा, ‘मैं उनसे कहूंगा कि चलो रणजी ट्रॉफी खेलते हैं या रोहित 20 किलोमीटर रोज दौड़ेंगे. मैं उनसे कहूंगा कि मैं उनसे प्यार करता हूं. कोई ऐसा नहीं करता. ये खिलाड़ी हीरे हैं. आप उन्हें बाहर नहीं फेंक सकते. मैं उनके पिता की तरह बनूंगा. मैंने कभी भी युवराज और बाकियों के बीच अंतर नहीं किया, यहां तक कि धोनी के बीच भी नहीं. लेकिन जो गलत है वो गलत है.’ युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह, जो स्वयं भारत के पूर्व क्रिकेटर हैं, ने कुछ समय के लिए अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेनिंग दी थी. इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतक बनाया था.
अर्जुन तेंदुलकर को योगराज ने दी बल्लेबाज बनने की सलाह
योगराज सिंह ने पूर्व में कहा, ‘अगर अर्जुन तेंदुलकर अब मेरे पास आते हैं, तो मैं उन्हें छह महीने में दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बना दूंगा. कोई नहीं जानता कि उनके पास बल्ले से कितनी क्षमता है. वह 12 दिनों तक मेरे साथ थे, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए शतक बनाया. क्या किसी को इसका एहसास हुआ? गोवा की टीम यहां थी. सचिन और युवराज ने मुझे अर्जुन तेंदुलकर को अपने संरक्षण में लेने के लिए कहा. वह मेरे साथ 10-12 दिन तक यहां रहा।.मैंने सोचा वह एक बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर वह ठीक रहेगा.’
ये भी पढ़ें…
IPL 2025: किसके नाम है इस सीजन में सबसे बड़ा छक्का लगाने का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
IPL में 17 सालों से तरस रहे विराट, धोनी के गढ़ में पूरा हो सकता है अधूरा सपना