21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले Rohit Sharma लगा रहे दनादन छक्के, फैंस को बनाया दीवाना

Rohit Sharma: टीम इंडिया के धाकड़ सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. रोहित के फैंस उनको आगामी ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में खेलते हुए देखने के लिए बेताब हैं. रोहित भी तैयारियों में जुट गए हैं और मुंबई के शिवाजी पार्क में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. उनके प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी का समय नजदीक आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित और विराट कोहली दोनों को टीम में शामिल किया गया है. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मुंबई के शिवाजी पार्क में बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए. रोहित भारत के वनडे कप्तान पद से हटने के बाद से सुर्खियों में हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले, शुभमन गिल को कप्तान और श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बना दिया गया. हालांकि रोहित को टीम में शामिल किया गया है और गिल को उम्मीद है कि वे 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे. Rohit Sharma is hitting sixes before Australia ODI series making fans crazy Video

फैंस का दावा- खुद की कार पर गिरी बॉल

रोहित शर्मा मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद अब भारत के लिए अपना पहला मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रोहित पिछले कुछ समय से अभ्यास कर रहे हैं और शिवाजी पार्क में क्रिकेट खेलते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. रोहित गेंदबाजों का सामना करते हुए कई तरह के शॉट खेलते नजर आए. उन्होंने कई कवर ड्राइव और स्वीप शॉट लगाए और मैदान में मौजूद दर्शक उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे. रोहित का छक्का रिकॉर्ड करते हुए एक प्रशंसक ने कहा, ‘खुद की ही गाड़ी को फोड़ दी.’ कई और फैंस के कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने को बेकरार हैं रोहित

इससे पहले, रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के बारे में बात की और यहां तक ​​कहा कि उन्हें खेल के तीनों प्रारूपों में अपना बेहतर प्रदर्शन करने पर गर्व है. रोहित ने कहा, ‘मुझे व्यक्तिगत रूप से इस बात पर गर्व है कि जब भी मुझे मौका मिला, मैंने तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी ऐसा ही किया और इसका असर टीम पर भी पड़ा.’ ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे उनके खिलाफ खेलना पसंद है. मुझे ऑस्ट्रेलिया जाना बहुत पसंद है. क्रिकेट खेलने के लिए यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण देश है. वहां के लोग भी इस खेल से प्यार करते हैं.’

गिल ने कहा- 2027 वर्ल्ड पर में खेलेंगे रोहित-कोहली

रोहित ने कहा, ‘निश्चित रूप से, ऑस्ट्रेलिया हर बार जब भी हमारे खिलाफ खेलता है, एक अलग चुनौती पेश करता है. वहां कई बार खेलने के बाद, मैं समझता हूं कि क्या उम्मीद करनी चाहिए. उम्मीद है कि हम वहां जाकर वही कर पाएंगे जो भारतीय टीम ने हमेशा किया है और हम परिणाम अपने पक्ष में करना चाहेंगे.’ इस बीच नये कप्तान गिल ने कहा कि भारत को 2027 वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा के अनुभव की जरूरत पड़ेगी. गिल ने स्पष्ट किया कि दोनों ही बल्लेबाज टीम के आगे की योजनाओं में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें…

पाकिस्तान की नीच हरकत, मोहसीन नकवी ने टीम इंडिया को एशिया कप ट्रॉफी देने से किया इनकार

IND vs WI: यशस्वी जायसवाल का धमाल, नाबाद 150 रन जड़ बनाया कीर्तिमान

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel