Rohit Sharma IPL Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 9वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया. 18वें सीजन के दूसरे मुकाबले में भी रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है. हिटमैन रोहित शर्मा भले ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन अपनी छोटी पारी के ही बदौलत एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. GT के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 गेंदों में 2 चौके की मदद से कुल 8 रन बनाए, जिसके बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हालांकि, इस छोटी सी पारी में IPL में एक एक कारनामा करके दिखाया है.
रोहित शर्मा ने हासिल की एक खास उपलब्धि
IPL 2025 के दोनों मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला. CSK के खिलाफ पहले मैच में वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे, वहीं दूसरे मुकाबले में भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. हालांकि, 2 शानदार चौके की बदौलत उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. उन्होंने IPL के इतिहास में 600 चौके लगाने वाले रोहित शर्मा तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि विराट कोहली और शिखर धवन के नाम दर्ज थी.
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या पर फिर गिरी गाज, आईपीएल 2025 में लगा लाखों का जुर्माना, GT vs MI मैच में इस गलती की मिली सजा
यह भी पढ़ें- CSK vs RR Pitch Report: गुवाहाटी में भिड़ेंगे रुतुराज-रियान, क्या राजस्थान तोड़ेगा हार का सिलसिला?
IPL के इतिहास में सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज
- 768 चौके- शिखर धवन
- 711 चौके- विराट कोहली
- 663 चौके- डेविड वॉर्नर
- 601 चौके- रोहित शर्मा
- 506 चौके- सुरेश रैना
- 492 चौके- गौतम गंभीर
ये रहा मैच का हाल
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला इस सीजन अब तक खामोश नजर आ रहा है. 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे और अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी वह बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए, जिससे मुंबई को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य मिला. हालांकि, गुजरात की शानदार गेंदबाजी के आगे मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 160 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार के सिर पर लगी गेंद, मैदान पर ही गिरे, पत्नी देविशा हुईं परेशान, वायरल हुआ रिएक्शन

