IPL 2025 CSK vs RR Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन का 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला 30 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे राजस्थान रॉयल्स के दूसरा होम ग्राउंड भी माना जाता है. राजस्थान की टीम इस मैच में अपनी लगातार दो हार के सिलसिले को तोड़ने की कोशिश करेगी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पिछली हार के बाद जीत की राह पर लौटना चाहेगी. दोनों टीमों ने अब तक इस सीजन में दो-दो मुकाबले खेले हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि मुकाबले से पहले ये जानते हैं कि बरसापारा स्टेडियम की पिच की रिपोर्ट क्या है.
CSK vs RR बरसापारा स्टेडियम की पिच
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. हालांकि, पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम 151 रन ही बना पाई थी, जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने आसानी से हासिल कर लिया था. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 180 रन है, जिससे उम्मीद की जा सकती है कि इस मैच में भी बड़े स्कोर बन सकते हैं. इस पिच पर अब तक कुल पांच IPL मैच खेले गए हैं, जिनमें से दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही, जबकि दो बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की. एक मुकाबला बेनतीजा रहा था. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी चुनने की संभावना ज्यादा होगी. (Guwahati Barsapara Stadium Pitch Report).
यह भी पढ़ें- CSK vs RR Head to Head Record: राजस्थान को पहली जीत की तलाश, रियान-रुतुराज को होगा आमना-सामना, देखें रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें- DC vs SRH Pitch Report: विशाखापत्तनम की पिच पर ऐसा है DC का प्रदर्शन, देखें रिकॉर्ड
बरसापारा स्टेडियम में RR का प्रदर्शन
- IPL 2023- PBKS ने 5 रन से हराया.
- IPL 2023- DC को 57 रन से शिकस्त दी.
- IPL 2024- PBKS ने 5 विकेट से मात दी.
- IPL 2024- RR-KKR का मैच बेनतीजा रहा.
- IPL 2025- KKR ने 8 विकेट से मैच हराया.
मौसम का हाल (CSK vs RR Weather Report)
IPL 2025 में RR vs CSK के मुकाबले में मौसम की बात करें तो दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस को चौकों-छक्कों की भरपूर बारिश देखने को मिल सकती है. दिन के समय तापमान अधिक रहेगा, जबकि मैच शुरू होने के वक्त यह 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. जैसे-जैसे शाम बढ़ेगी, उमस भी बढ़ेगी, जिससे खिलाड़ियों को मुश्किल हो सकती है. मैच के दौरान उमस 52 प्रतिशत से बढ़कर 67 प्रतिशत तक पहुंच सकती है, जो खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें- DC vs SRH Head to Head Record: अक्षर की सेना से भिड़ेंगी कमिंस की टीम, मैच से पहले जाने दोनों टीमों के आंकड़े