28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कौन हैं सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष बनने वाले Roger Binny? 1983 वर्ल्ड कप में रचा था इतिहास

रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे और भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने 83 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 18 विकेट चटकाये थे. रोजर बिन्नी अब सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने वाले हैं.वह 18 अक्टूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे.

भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज रोजर बिन्नी (Roger Binny) सौरव गांगुली की जगह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष बनने वाले हैं. बिन्नी 18 अक्टूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे. रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे और भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने 83 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 18 विकेट चटकाये थे और भारत को पहली बार ट्रॉफी दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की. फिलहाल वह कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट हैं और भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रह चुके हैं.

वर्ल्ड कप 1983 में चटकाये सबसे अधिक विकेट

67 वर्षीय रोजर बिन्नी का जन्म 19 जुलाई 1955 को बेंगलुरु में हुआ था. रोजर बिन्नी टीम इंडिया के पहले एंग्लो इंडियन खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट चटकाया था. रोजर बिन्नी ने 8 मैचों में 336 रन देकर सबसे अधिक 18 विकेट चटकाये थे. जिसमें उन्होंने एक बार 4 विकेट भी चटकाया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में रोजर बिन्नी ने 8 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाया था. बिन्नी के अलावा मदन लाल ने भी 4 विकेट लिये थे. दोनों की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 118 रन से रौंदा था.

Also Read: BCCI President: ‘सौरव गांगुली को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है बीजेपी’, तृणमूल कांग्रेस ने लगाया आरोप
रोजर बिन्नी ने टीम इंडिया को दिये दो स्टार खिलाड़ी, बेटे को भी बनाया तेज गेंदबाज

रोजर बिन्नी क्रिकेट से संन्यास के बाद कोचिंग को भी अपना करियर बनाया था. उन्होंने अपनी कोचिंग में भारत को दो स्टार खिलाड़ी भी दिये. 2000 में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की मौजूदगी में जब टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था, तो उस टीम के कोच रोजर बिन्नी ही थे. उस टूर्नामेंट से बाहर निकलने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम स्थापित कर लिया. यही नहीं रोजर बिन्नी ने अपने बेटे स्टुअर्ट बिन्नी को भी तेज गेंदबाज बनाया. स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम इंडिया के लिए कई मैच खेले.

रोजर बिन्नी का करियर

रोजर बिन्नी ने टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 5 अर्धशतक की मदद से 830 और वनडे में 1 अर्धशतक की मदद से 629 रन बनाये. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 47 और वनडे में 77 विकेट भी चटकाये.

Also Read: BCCI President Election: सौरव गांगुली का कार्यकाल खत्म, ये दिग्गज खिलाड़ी बन सकते हैं बीसीसीआई अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें