29.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI President Election: सौरव गांगुली का कार्यकाल खत्म, ये दिग्गज खिलाड़ी बन सकते हैं बीसीसीआई अध्यक्ष

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली जल्द ही अपने पद से हट सकते हैं. 18 अक्टूबर को मुंबई में बीसीसीआई अध्यक्ष के लिए चुनाव होना है. वहीं भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे हैं और गांगुली की जगह ले सकते हैं.

BCCI President Election: भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली जल्द ही अपने पद से हट सकते हैं. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सभी पदों के लिए चुनाव होने वाले हैं. वहीं 18 अक्टूबर को मुंबई में बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. रिपोर्टस के मुताबिक भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रोजर बिन्नी (Roger Binny) बीसीसीआई अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे हैं और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह ले सकते हैं.

कौन हैं रोजर बिन्नी?

रोजर बिन्नी साल 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में भी शामिल थे. फिलहाल वह कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट हैं. रोजर बिन्नी एक गेंदबाज थे. उन्होंने अपने करियर में कुल 27 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 47 विकेट अपने नाम किए. वहीं 72 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 77 विकेट चटकाए. रोजर ने अपने बल्ले से भी काफी योगदान दिया है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 830 और वनडे में 629 रन शामिल हैं. इन सबके अलावा रोजर बिन्नी भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रहे चुके हैं. रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं.

Also Read: IND vs SA: धोनी के शहर में क्रिकेट फीवर फिर हाई, टीम इंडिया को देखने पहुंची भारी भीड़, देखें तस्वीरें
2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे गांगुली

सौरव गांगुली साल 2019 में बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष के तौर पदभार संभाला था. उनका अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल साल 2022 सितंबर तक ही था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीसीसीआई के जुड़े संविधान में संशोधन किया गया, जिसके मुताबिक गांगुली को साल 2025 तक अध्यक्ष पद पर काबिज रह सकते हैं. लेकिन गांगुली अब खुद इस पद से हटना चाहते हैं.

18 अक्टूबर को होगा मतदान

बीसीसीआई के चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष की भूमिका के लिए होंगे. चुनाव लड़ने के लिए इन पदों पर 11 और 12 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करना है. उम्मीदवारों को 11 और 12 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करना होगा. इसके बाद 13 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं. दो से अधिक दावेदार होने पर 18 अक्टूबर को मतदान होगा.

Also Read: IND vs SA: रांची में होने वाले दूसरे वनडे मैच पर छाये संकट के बादल, बारिश के आसार, बढ़ी फैंस की चिंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें