15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2022: राशिद खान ने एशिया कप में रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज

मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट चटकाने वाले राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. राशिद टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

अफगानिस्तान ने एशिया कप 2022 में लगातार दूसरी जीत के साथ टूर्नामेंट के सुपर 4 में जगह बना ली है. मंगलवार को हुए इस रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट चटकाने वाले राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. राशिद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ की शानदार गेंदबाजी

स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने बांग्लादेश के मध्यक्रम को तोड़ते हुए अपनी दूसरी ही गेंद पर विपक्षी बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम (01) को बोल्ड किया. साथ ही अपने दूसरे ओवर में भी उन्होंने अफीफ हुसैन (12) को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा, फिर महामुदुल्लाह (25) भी राशिद की फिरकी में फंस गए. इसी के साथ अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 127 रन पर समेट लिया. बता दें कि राशिद श्रीलंका के खिलाफ एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.

Also Read: BAN vs AFG Highlights: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, सुपर 4 में एंट्री, देखें तस्वीरें
राशिद खान ने बनाया नया रिकोर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किये. इसी के साथ राशिद खान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इन तीन विकटों की मदद से राशिद ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने 68 मैचों में 115 विकेट झटके हैं जबकी साउदी ने 95 मैचों में 114 विकेट लिए थे. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के गेंदबाज शाकिब अल हसन के नाम दर्ज है. उन्होंने 100 मैचों में 122 विकेट लिए हैं.

अफगानिस्तान ने सुपर-4 में मारी एंट्री

अफागानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने धमाकेदार गेंदबाजी की. इन दोनों ने अपनी फिरकी में बांग्लादेश के तीन-तीन बल्लेबाज फंसाए. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 127 रन पर ही सिमट गई. जिसके बाद नजीबुल्लाह जादरान (17 गेंद में नाबाद 43) और इब्राहिम जादरान (41 गेंद में नाबाद 42) की नाबाद पारियों से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से कराराी मात दी. इसी के साथ ग्रुप मैच के अपने दोनों मुकाबले जीत कर अफगानिस्तान ने सुपर-4 जगह बना ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें