21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prime Volleyball League Auction: पीवीएल नीलामी में अशवल राय, कार्तिक के और जिरोम विनीत सबसे महंगे खिलाड़ी

पहले सत्र में प्लेटिनम और स्वर्ण वर्ग के कुल 24 खिलाड़ियों को नीलामी में उतारा गया और सात फ्रेंचाइजी कालीकट हीरोज, कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स, अहमदाबाद डिफेंडर्स, हैदराबाद ब्लैक हॉक्स, चेन्नई ब्लिट्ज, बेंगलुरू तारपीडोज और कोलकाता थंडरबोल्ट्स ने शीर्ष खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए बोली लगाई.

भारत के स्टार वॉलीबॉल खिलाड़ियों अशवल राय, कार्तिक ए और जिरोम विनीत प्राइम वॉलीबॉल लीग (Prime Volleyball League Auction) की नीलामी में महंगे खिलाड़ी बने हैं. अशवल राय को कोलकाता थंडरबोल्ट्स, जबकि कार्तिक ए को कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स और कालीकट हीरोज ने जिरोम विनीत को सबसे अधिक 15 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा.

दिन के पहले सत्र में प्लेटिनम और स्वर्ण वर्ग के कुल 24 खिलाड़ियों को नीलामी में उतारा गया और सात फ्रेंचाइजी कालीकट हीरोज, कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स, अहमदाबाद डिफेंडर्स, हैदराबाद ब्लैक हॉक्स, चेन्नई ब्लिट्ज, बेंगलुरू तारपीडोज और कोलकाता थंडरबोल्ट्स ने शीर्ष खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए बोली लगाई.

प्रत्येक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में कुल 14 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती हैं जिनमें 12 भारतीय और दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों को नीलामी के जरिए चुना गया जबकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ड्राफ्ट के जरिए टीम से जुड़े जिसमें 14 खिलाड़ी शामिल थे.

विज्ञप्ति के अनुसार कालीकट हीरोज ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों फ्रांस के आरोन कोबी, अमेरिका के डेविड ली के अलावा भारतीय खिलाड़ियों अजितलाल सी (साढ़े आठ लाख रुपये) और जिरोम विनीत (15 लाख रुपये) को अपने साथ जोड़ा.

कोच्चि की टीम ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों अमेरिका के कोल्टन कोवेल और कोडी काल्डवेल के अलावा भारतीय खिलाड़ियों दीपेश कुमार सिन्हा (10.75 लाख रुपये) और कार्तिक ए (15 लाख रुपये) के लिए बोली लगाई.

अहमदाबाद ने अमेरिका के रेयान मीहान, अर्जेन्टीना के रोड्रिगो विलालबोआ के अलावा भारतीय खिलाड़ियों में मुथुसामी (10 लाख रुपये), हरदीप सिंह (4.4 लाख रुपये), शोन टी जॉन (7.25 लाख रुपये), मनोज एलएम (7.25 लाख रुपये) और प्रभाकरण पी (चार लाख रुपये) को खरीदा.

हैदराबाद की टीम ने वेनेजुएला के लुई एंटोनियो आरियास गुजमैन ओर क्यूबा के हेनरी बेल के अलावा हरिहरण वी (पांच लाख रुपये), विपुल कुमार (4.5 लाख रुपये), रोहित कुमार (5.3 लाख रुपये) और अमित गूलिया (10 लाख रुपये) को अपने साथ जोड़ा.

चेन्नई की टीम ने वेनेजुएला के फर्नांडो डेविड गोंजालेज रोड्रिग्ज, ब्राजील के ब्रूनो डा सिल्वा, भारत के अखिन जीएस (9.75 लाख रुपये), नवीन राजा जैकब (आठ लाख रुपये), उक्रपांडियन मोहन (7.75 लाख रुपये), जीआर वैष्णव (चार लाख रुपये) जबकि बेंगलुरू की टीम ने अमेरिका के नोह टियाटेनो, अमेरिका के काइल फ्रेंड के अलावा भारतीय खिलाड़ियों रंजीत सिंह (4.4 लाख रुपये), पंकज शर्मा (7.5 लाख रुपये), लवमीत कटारिया (4.6 लाख रुपये), रोहित पी (7.5 लाख रुपये) और बी मिथुन कुमार (5.6 लाख रुपये) को अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

कोलकाता की टीम ने अमेरिकी खिलाड़ियों मैथ्यू अगस्त और इयान सेटरफील्ड के अलावा भारत के विनीत कुमार (8.75 लाख रुपये) और अशवल राय (15 लाख रुपये) को चुना. दिन के अन्य सत्र में फ्रेंचाइजी ने अंडर 21, रजत और कांस्य वर्ग के बीच से खिलाड़ियों का चयन किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel