13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Team India के गेंदबाजी कोच के लिए पारस म्हाम्ब्रे ने किया आवेदन, मुख्य कोच की तलाश भी तेज

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि पारस ने पद के लिए आज आवेदन कर दिया. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है. पारस के पास काफी अनुभव है और पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट की एलीट कोचिंग व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं.

नयी दिल्ली : भारत ए और अंडर 19 टीमों के साथ काफी कामयाब रहे पूर्व तेज गेंदबाज पारस म्हाम्ब्रे ने सीनियर टीम के गेंदबाजी कोच के पद के लिए सोमवार को आवेदन कर दिया है. बीसीसीआई सूत्रों ने यह जानकारी दी. म्हाम्ब्रे करीब एक दशक से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़े हैं और राहुल द्रविड़ के करीबी माने जाते हैं.

ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि द्रविड़ भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच हो सकते हैं. बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि पारस ने पद के लिए आज आवेदन कर दिया. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है. पारस के पास काफी अनुभव है और पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट की एलीट कोचिंग व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं.

Also Read: IND v PAK T20 WC: शाहीन अफरीदी के विकेटों ने दिया आत्मविश्वास, बाबर आजम ने बताया क्या थी रणनीति

बीसीसीआई का मानना है कि मौजूदा तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव के जाने के बाद अगली जमात के भारतीय तेज गेंदबाजों में वे ही होंगे जो म्हाम्ब्रे के मार्गदर्शन में अंडर 19 या ए टीम के लिए खेल चुके हैं. बीसीसीआई सूत्रों ने पहले संकेत दिया था कि द्रविड़ मुख्य कोच का पद संभालने के लिए तैयार हो गये हैं.

मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है. म्हाम्ब्रे के आवेदन के मायने हैं कि उनकी कोर टीम के सदस्य भारतीय टीम के साथ काम करने में दिलचस्पी रखते हैं. म्हाम्ब्रे 1996 से 1998 के बीच भारत के लिए दो टेस्ट और तीन वनडे खेल चुके हैं.

Also Read: T20 World Cup 2021: पाक से हार के बाद सुपर 12 में भारत को आगे कब और किस टीम से खेलने हैं मैच, जानें…

उन्होंने मुंबई के लिए 91 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 284 विकेट लिए हैं. वह रणजी ट्रॉफी में बंगाल और बड़ौदा के कोच रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें