25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: पाकिस्तान ने फिर अलापा वही राग, वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आने की दी गीदड़भभकी

India vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने एक बार फिर पुराना राग अलापा है. उन्होंने कहा कि अगर भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो हम भी वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए भारत नहीं जाएंगे.

Najam Sethi on World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने गुरुवार को दिए एक बयान में कहा कि अगर भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी. उन्होंने कहा ‘जिस तरह भारत एशिया कप में पाकिस्तान न आकर अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने का फैसला किया है उसी तरह पाकिस्तान की टीम भी अपने विश्व कप मुकाबले भारत में नहीं बल्कि न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी’. वहीं, एशिया कप की मेजबानी को लेकर नजम सेठी ने एक बार फिर ‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव को दोहराया है.

पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा: पीसीबी चीफ

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद पीसीबी के सितंबर में एशिया कप की मेजबानी करने का सपना खतरे में है. इस बीच स्पोर्ट्सतक से बात करते हुए नजम सेठी ने कहा की कि वो पाकिस्तान टीम के मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर ही चाहते हैं. पीसीबी चेयरमैन ने कहा, ‘पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा, हम चाहते हैं कि हमारे वर्ल्ड कप के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले जाएं.’ बता दें कि हाल ही में भारत के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने की बात का समर्थन किया है. हालांकि सेठी ने इससे पूरी तरह इंकार किया.

पाकिस्तान न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने को तैयार

नजम सेठी ने कहा, ‘हम कह रहे हैं कि अगर भारत पाकिस्तान में खेलने में सक्षम नहीं है, तो ठीक है. पाकिस्तान न्यूट्रल वेन्यू पर भारत से खेलेगा. बाकी टीमें पाकिस्तान में खेल सकती हैं. क्योंकि पाकिस्तान ने सभी प्रमुख देशों की मेजबानी की है. हाल के दिनों में, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड जैसी टीमें पाकिस्तान में आकर खेली हैं. कोई सुरक्षा समस्या नहीं है. हम भारत के खिलाफ कुछ मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकते हैं और बाकी टीमों के मैच भी पाकिस्तान में खेले जा सकते हैं. हम समझौते के लिए तैयार हैं.’

आईसीसी का बैन झेलने के लिए तैयार पाकिस्तान!

नजम सेठी ने आगे कहा कि हमने भारत की समस्या को खत्म करने के लिए हाइब्रिड मॉडल दिया है. अगर भारत एशिया कप इस मॉडल की तरह खेलेगा तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऐसा ही करेगा. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर नहीं आती है तो क्या वो आईसीसी का बैन झेलने के लिए तैयार है तो इस पर उन्होंने जबाव दिया कि इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बिना एशिया कप का कोई मतलब नहीं है क्योंकि कमाई भारत-पाकिस्तान के मैचों से ही होती है. अगर पाकिस्तान को अलग रखा जाता है तो ये पांच टीमें आपसे में खेल लें, फिर हम देखेंगे कि आगे क्या करना है.

Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप में कब होगी भारत और पाकिस्तान के बीच जंग, जानिए यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें