15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pak vs Aus: बाबर आजम ने 767 दिन बाद टेस्ट में ठोका शतक, तो विराट कोहली हो गये सोशल मीडिया पर ट्रोल

बाबर आजम के शतक लगने के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली को ट्रोल किया जा रहा है. फैन्स लगातार कोहली पर मीम्स बना रहे हैं. उनका तर्क है कि बाबर आजम ने अपने शतक का सूखा खत्म कर लिया है, लेकिन विराट कोहली कब अपना 71 अंतरराष्ट्रीय शतक जमायेंगे.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर कर सबसे बड़ी पारी खेला और टीम को हार से बचा लिया. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में अपने शतक के सूखे को भी खत्म कर लिया. बाबर टेस्ट में 2020 के बाद एक भी शतक नहीं लगाया था. इधर बाबर आजम ने शतक जमाया, लेकिन इसका खामियाजा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भुगतना पड़ रहा है. कोहली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

बाबर ने जमाया शतक तो विराट कोहली क्यों हो रहे ट्रोल

बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 425 गेंदों का सामना कर 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 196 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को हार से बचा लिया. बाबर ने टेस्ट में अपना सूखा खत्म कर लिया और 767 दिनों के बाद टेस्ट में शतक जमाया. बाबर आजम के शतक लगने के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली को ट्रोल किया जा रहा है. फैन्स लगातार कोहली पर मीम्स बना रहे हैं. उनका तर्क है कि बाबर आजम ने अपने शतक का सूखा खत्म कर लिया है, लेकिन विराट कोहली कब अपना 71 अंतरराष्ट्रीय शतक जमायेंगे.

Also Read: Virat Kohli 100 Test: सहवाग बोले- हाजमे की गोली, त्योहार में होली और बैटिंग में कोहली, पूरे भारत को पसंद

2019 के बाद से विराट कोहली ने नहीं लगाया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक

विराट कोहली का बल्ला इन दिनों रुठा हुआ है. कोहली ने आखिरी बार 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शतक जमाया था. लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं बना. फैन्स को इंतजार था कि विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट में जरूर शतक लगायेंगे और 71वें शतक के इंतजार को खत्म करेंगे. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और विराट कोहली श्रीलंका सीरीज में 2 पारियों में 45 और 23 रन बनाया. विराट कोहली का टेस्ट में औसत भी कम हो गया है. पहली बार है जब विराट का किसी भी फॉर्मेट में 50 से कम नहीं था, लेकिन अब टेस्ट में विराट कोहली का औसत 49.96 रह गया है.

बाबर और रिजवान ने ऑस्ट्रेलियाई मंसूबे पर फेरा पानी

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भी ड्रॉ पर खत्म हुआ. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कराची टेस्ट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी और जीत के काफी करीब पहुंची चुकी थी, लेकिन कप्तान बाबर आजम और उप कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कंगारुओं की मंसूबा पर पानी फेर दिया. बाबर आजम ने करियर कर सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 196 रन बनाया, तो रिजवान ने नाबाद 104 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें