22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान पर चलेगा ICC का हंटर! अफगानिस्तान ने क्रिकेटरों की मौत पर मांगा इंसाफ

Pakistan-Afghanistan War: अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के हवाई हमले में तीन क्रिकेटरों की मौत से पूरी दुनिया दुखी है. आईसीसी प्रमुख जय शाह ने भी इस हमले की निंदा की है और क्रिकेटरों की मौत पर दुख जताया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के इस कायराना हमले पर आईसीसी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. हमले के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में ट्राई-सीरीज से हटने का फैसला किया है.

Pakistan-Afghanistan War: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने शुक्रवार शाम पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमलों के कारण देश में 3 क्रिकेटरों की जान जाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के पास शिकायत की है. अफगानिस्तान ने आईसीसी प्रमुख जय शाह के इस मामले पर बयान के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया, साथ ही ऐसे अमानवीय कृत्य के लिए जिम्मेदार देश के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की मांग की. शुक्रवार को, तालिबान अधिकारियों ने दावा किया कि पाकिस्तान ने हवाई हमले करके 48 घंटे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसके परिणामस्वरूप तीन क्रिकेटरों सहित 10 लोगों की मौत हो गई. एसीबी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की और विरोध के रूप में पाकिस्तान में होने वाली आगामी त्रिकोणीय सीरीज से हटने का फैसला किया. Afghanistan demands justice for deaths of cricketers in Pakistan attack to ICC

बीसीसीआई ने भी क्रिकेटरों की मौत पर जताया दुख

आईसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसके बाद अलग-अलग बयान जारी कर तीनों क्रिकेटरों के निधन पर शोक व्यक्त किया और एसीबी के साथ अपनी एकजुटता दिखाई. अफगान बोर्ड ने एक अन्य ट्वीट जारी कर शीर्ष संस्था को धन्यवाद दिया, लेकिन आईसीसी को यह याद दिलाने में भी देर नहीं लगाई कि अभी भी बड़ी कार्रवाई की जानी बाकी है. बोर्ड ने अपने बयान में कहा, ‘अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, एसीबी की अपील के बाद जारी किए गए बयान के लिए ICC का हार्दिक आभार व्यक्त करता है. यह कदम वास्तव में अफगानिस्तान में युवा घरेलू क्रिकेटरों की दुखद शहादत पर दुख और सहानुभूति व्यक्त करने में आईसीसी की तटस्थता, करुणा और निष्पक्षता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.’

आईसीसी से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग

अफगानिस्तान क्रिकट बोर्ड ने आगे कहा, ‘एसीबी ने खेलों को राजनीति से अलग रखने के सिद्धांत को हमेशा बरकरार रखा है और आईसीसी के दायरे में रहते हुए इस रुख को कायम रखा है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर इस हिंसक कृत्य की कड़ी निंदा करता है. आईसीसी की एकजुटता की अभिव्यक्ति की सराहना करते हुए, एसीबी इस अमानवीय हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़े और निर्णायक कदम उठाने का आग्रह करता है.’ अफगानिस्तान पर हुए पाकिस्तानी हमलों की दुनियाभर में कड़ी निंदा हो रही है.

जय शाह ने हमले की निंदा की

हवाई हमलों में किकेटरों की मौत के बाद आईसीसी प्रमुख जय शाह ने एक्स पर लिखा, ‘तीन युवा अफगान क्रिकेटरों, कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून, की मृत्यु पर गहरा दुःख हुआ है, जिनके सपने एक मूर्खतापूर्ण हिंसा के कारण अधूरे रह गए. ऐसी होनहार प्रतिभा का जाना न केवल अफगानिस्तान के लिए, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक त्रासदी है. हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इस हृदयविदारक क्षति पर शोक व्यक्त करने वाले सभी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’

ट्राई-सीरीज में जिम्बाब्वे की हुई इंट्री

नवंबर में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से अफगानिस्तान के हटने के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तुरंत एक विकल्प की तलाश शुरू कर दी. शनिवार शाम को, बोर्ड ने पुष्टि की कि जिम्बाब्वे अफगानिस्तान की जगह लेगा. जिम्बाब्वे, पाकिस्तान और श्रीलंका की भागीदारी वाला यह टूर्नामेंट 17 नवंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल 29 नवंबर को होगा. रविवार सुबह, कतर ने पुष्टि की कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. कतर के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार, इसका उद्देश्य युद्धविराम की स्थिरता सुनिश्चित करना और विश्वसनीय एवं टिकाऊ तरीके से इसके कार्यान्वयन की पुष्टि करना है.

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: नहीं चला हिटमैन का बल्ला, 8 रन बनाकर हुए आउट, Video

सेलेक्टर्स ने किया इग्नोर, अब रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहा है CKS का ये बल्लेबाज

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel