29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs AFG: पाकिस्तान को हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पहले टी20I में 6 विकेट से चटाई धूल

Pakistan vs Afghanistan: अफगानिस्तान ने शुक्रवार को शारजाह में तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. यह अफगानिस्तान की टी20 प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है.

PAK vs AFG 1st T20: मोहम्मद नबी के ऑलराउंड खेल के दम पर अफगानिस्तान ने शुक्रवार को शारजाह में तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह अफगानिस्तान की टी20 प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है. इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 92 रन ही बना सकी. जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बनाकर जीत दर्ज की. अफगान टीम के लिए नबी ने 38 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस दौरान तीन चौकों के साथ एक विजयी छक्का भी लगाया.

अफगानिस्तानी गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान बल्लेबाजी फेल

पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम सहित अपने पांच प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला गलत साबित हुआ. उसके केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, लेकिन इनमें से कोई भी 20 रन तक भी नहीं पहुंच सके. पाकिस्तानी बल्लेबाजी अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने काफी संघर्ष करते नजर आए और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. इस तरह अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर में 92/9 के स्कोर पर ही समेट दिया. इस मैच में अफगानिस्तान के सभी छह गेंदबाजों ने विकेट लिए. इनमें से मुजीब उर रहमान, नबी और फजलहक फारुकी ने दो-दो विकेट हासिल किये.


पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता पहला टी20 मैच

आपको बता दें कि 11 साल से लंबे अंतराल के बाद दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे से आमने-सामने थीं और राशिद खान की टीम आखिरकार पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने में सफल रही. हालांकि, 93 रन के छोटे लक्ष्य पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 45 रन था. नबी और नजीबुल्लाह जादरान (नाबाद 17) ने यहीं से 53 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

Also Read: Team India में न चुने जाने पर सरफराज खान का छलका दर्द, गावस्कर के ‘फैशन शो’ बयान पर कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें