14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BAN vs SCO T20 World Cup: ग्रीव्स का ऑलराउंड प्रदर्शन, स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को हराया

BAN vs SCO 2nd Match टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को 6 रन से हरा दिया. स्कॉटलैंड ने पहले 140 रन बनाया, उसके बाद बांग्लादेश को 20 ओवर में 7 झटका देकर 134 रन पर ही समेट दिया. इससे पहले ओमान ने पहले मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया.

लाइव अपडेट

स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 6 रन से हराया

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को 6 रन से हरा दिया. स्कॉटलैंड ने पहले 140 रन बनाया, उसके बाद बांग्लादेश को 20 ओवर में 7 झटका देकर 134 रन पर ही समेट दिया.

बांग्लादेश को तीसरा झटका, शाकिब 20 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश को 12वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा झटका लगा. शाकिब अल हसन 28 गेंदों में एक चौके की मदद से 20 रन बनाकर क्रिस ग्रीव्स की गेंद पर आउट हुए. बांग्लादेश का इस समय 3 विकेट पर 13 ओवर में 74 रन है.

बांग्लादेश को दूसरा झटका, लिटन दास 5 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा है. लिटन दास 5 रन बनाकर आउट हो गये. ब्रैडली व्हील ने दास को अपना शिकार बनाया. दास ने 7 गेंदों का सामना किया और केवल 5 रन बनाये.

बांग्लादेश को पहला झटका, सरकार 5 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही, दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सौम्य सरकार केवल 5 रन बनाकर आउट हो गये. सरकार को जोश डेवी ने अपना शिकार बनाया.

स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश के सामने रखा 141 रन का लक्ष्य

क्रिस ग्रीव्स की शानदार 45 रनों की पारी के दम पर स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने चुनौतीपूर्ण टारगेट दिया है. ग्रीव्स ने 28 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन बनाये. जबकि जॉर्ज मुन्से ने 29 और मार्क वाट ने 22 रन बनाये. जबकि बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने तीन, मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट चटकाये. जबकि मोहम्मद सैफुद्दीन और तस्कीन अहमद ने एक-एक विकेट चटकाये.

शाकिब अल हसन की घातक गेंदबाजी, एक ही ओवर में स्कॉटलैंड को दिया दो झटका

शाकिब अल हसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड को एक ही ओवर में दोहरा झटका दिया. शाकिब ने पहले रिची बेरिंगटन को 2 रन पर आउट किया. फिर माइकल लीस्क को शून्य के स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया.

स्कॉटलैंड को तीसरा झटका, जॉर्ज मुन्से 29 रन बनाकर आउट

मेहदी हसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम को एक ही ओवर में दो झटका दिया. पहले क्रॉस को अपना शिकार बनाया. फिर जॉर्ज मुन्से को 29 के स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया.

स्कॉटलैंड को दूसरा झटका, मैथ्यू क्रॉस 11 रन बनाकर आउट

स्कॉटलैंड को 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. विकेट कीपर बल्लेबाज मैक्यू क्रॉस एक चौके की मदद से 17 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. क्रॉस को महेदी हसन ने आउट किया.

7 ओवर की समाप्ति पर स्कॉटलैंड का स्कोर एक विकेट पर 44 रन

7 ओवर खत्म होने के बाद स्कॉटलैंड ने एक विकेट खोकर 44 रन बना लिया है.

स्कॉटलैंड को पहला झटका, कप्तान काइल कोएत्जर आउट

स्कॉटलैंड को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. कप्तान काइल कोएत्जर अपना खाता भी नहीं खोल पाये और मोहम्मद सैफुद्दीन के शिकार हुए.

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)

लिटन दास, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेट कीपर), महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन)

जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैडली व्हील

स्कॉटलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यह ग्रुप बी का मुकाबला है.

ओमान ने पहले मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से रौंदा

टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से रौंद डाला. ओमान ने पीएनजी के 129 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाये 131 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. ओमान की ओर से सलामी बल्लेबाज आकिब इलियास और जतिंदर सिंह ने शानदार अर्धशतक जमाया. आकिब इलियास ने 43 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाये. जबकि जतिंदर सिंह 42 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाये.

ओमान जीत के काफी करीब

ओमान पीएनजी के खिलाफ बड़ी जीत से केवल 8 रन दूर है. ओमान ने 13 ओवर की समाप्ति पर 122 रन बना लिया है. सलामी बल्लेबाज आकिब इलियास और जतिंदर सिंह अर्धशतक बनाकर अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं.

10 ओवर में ओमान का स्कोर बिना विकेट गंवाये 88 रन

10 ओवर में ओमान का स्कोर बिना विकेट गंवाये 88 रन हो गया है. सलामी बल्लेबाज आकिब इलियास और जतिंदर सिंह क्रीज पर जमे हुए हैं. दोनों अपने अर्धशतक के काफी करीब पहुंच चुके हैं.

5 ओवर की समाप्ति पर ओमान का स्कोर बिना विकेट गंवाये 36 रन 

5 ओवर की समाप्ति पर ओमान का स्कोर बना कोई नुकसान के 36 रन हैं. आकिब इलियास और जतिंदर सिंह क्रीज पर इस समय जमे हुए हैं. जतिंदर 20 और इलियास 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

ओमान की बेहतरीन शुरुआत, आकिब इलियास और जतिंदर सिंह क्रीज पर जमे

पीएनजी के 129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की शुरुआत शानदार रही है. ओमान के सलामी बल्लेबाज आकिब इलियास और जतिंदर सिंह इस समय क्रीज पर जमे हुए हैं. ओमान का स्कोर 4 ओवर में बिना विकेट गंवाये 25 रन है.

ओमान की घातक गेंदबाजी, पापुआ न्यू गिनी को 129 रन पर रोका

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप बी के पहले मुकाबले में ओमान ने घातक गेंदबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी को 129 रन पर रोक दिया. पीएनजी की टीम को 20 ओवर में 9 विकेट गिरे. जबकि ओमान की ओर से कप्तान जीशान मकसूद ने चार विकेट चटकाये. बिलाल खान और कलीमुल्लाह ने दो-दो विकेट चटकाये.

पीएनजी को 9वां झटका, डेमियन रावू 1 रन बनाकर आउट

19वें ओवर में पीएनजी को 9वां झटका लगा. डेमियन रावू 1 रन बनाकर आउट हो गये. पीएनजी का स्कोर इस समय 121 रन है.

जीशान मकसूद की घातक गेंदबाजी, एक ही ओवर में पीएनजी को दिया तीन झटका

ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने पीएनजी को 16वें ओवर में तीन झटका दिया. नॉर्मन वनुआ 1 रन बनाकर आउट हुए, तो सेस बाउ 13 गेंदों 13 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद किपलिंग डोरिगा खाता खोले बिना आउट होकर पवेलियन लौट गये. इस समय पीएनजी का स्कोर 16 ओवर में 7 विकेट पर 115 रन है.

15 ओवर की समाप्ति पर पीएनजी का स्कोर 4 विकेट पर 112 रन

15 ओवर में समाप्ति पर पीएनजी का स्कोर 4 विकेट पर 112 रन है. इस समय सेस बउ और

पीएनजी को चौथा झटका, कप्तान असद अर्धशतक बनाकर आउट

पीएनजी को चौथा झटका लगा है. 15वें ओवर की पहली गेंद पर कलीमुल्लाह ने कप्तान असद को अपना शिकार बनाया. असद ने 43 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रन बनाये.

पीएनजी को तीसरा झटका, कप्तान असद ने जमाया अर्धशतक

पीएनजी को तीसरा झटका लगा. अमिनी 26 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाकर रन आउट हुए. पीएनजी का स्कोर तीन विकेट पर 13 ओवर में 97 रन है. जबकि दूसरी ओवर कप्तान असद अर्धशतक जमाकर अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं.

पीएनजी के कप्तान असद और अमिनी ने पारी को संभाला, क्रीज पर जमे

शुरुआती दो झटके के बाद पीएनजी के कप्तान असद और अमिनी ने पारी को संभाल लिया है. 9 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 65 रन बन चुका है.

पीएनजी की खराब शुरुआत, पहले दो ओवर में दो बल्लेबाज आउट

पीएनजी की वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में खराब शुरुआत हुई है. पहले दो ओवर में पापुआ न्यू गिनी को दो झटका लगा. जबकि स्कोरकार्ड पर कोई भी रन नहीं था. सलामी बल्लेबाज टोनी उरा और लेगा सियाका आउट होकर पवेलियन लौट गये.

ओमान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया

ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने रविवार को यहां आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के क्वालीफाइंग दौर के ग्रुप बी के पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें