New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे 5 मैचों टी20 सीरीज अब 2-1 पर पहुंच गई है. तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर अपनी लाज बचा ली है और सीरीज गंवाने से भी बच गया है. हसन नवाज ने नाबाद शतक लगाकर पाकिस्तान को ऑकलैंड में तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराने में मदद की. नवाज ने पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी20आई शतक लगाया. उन्होंने 44 गेंदों में शतक बनाया. उनकी शतक के दम पर मेहमान टीम ने 16 ओवर में 205 रनों का पीछा हासिल किया.
मोहम्मद हारिस और नवाज ने पावर प्ले में मचाया गदर
इससे पहले, मोहम्मद हारिस पावरप्ले में आक्रामक पारी खेली. उन्होंने 20 गेंदों में 41 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 204 रनों का स्कोर पोस्ट किया. बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने 44 गेंदों में 94 रनों बेहतरीन पारी खेली. पाकिस्तान को 2021 के बाद पहली बार शीर्ष 8 रैंकिंग वाले देश के खिलाफ टी20आई द्विपक्षीय सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखने के लिए जीत की जरूरत थी.
🚨 CENTURY IN HIS THIRD T20I 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 21, 2025
Hasan Nawaz smacks the FASTEST T20I hundred by a Pakistan batter, off 44 balls 🔥#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/UTduvlnxM4
सीरीज हारने से बच गया पाकिस्तान
पाकिस्तान को सीरीज के पहले दो टी20आई में हार मिली है और इस मैच में हार का मतलब था कि पाकिस्तान सीरीज गंवा देता. नये कप्तान सलमान अली आगा के नेतृत्व में यह पाकिस्तान की पहली टी20आई सीरीज है. पाकिस्तान की ओर से हारिस राऊफ सबसे सफल गेंदबाजा रहे, उन्होंने 3 विकेट चटकाए. अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदीऔर अबरार अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 19.5 ओवर में 204 के स्कोर पर आउट हो गई.
हसन नवाज ने 45 गेंद पर जड़ दिए 105 रन
अब बारी पाकिस्तान के बल्लेबाजों की थी. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और हसन नवाज के बीच पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई. दोनों ने पावर प्ले में ही इस स्कोर तक टीम को पहुंचा दिया. उसके बाद हारिस के आउट होने पर सलमान आगा क्रीज पर आए और उन्होंने 31 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान 16ओवर में 9 विकेट से जीत गया. नवाज ने 45 गेंद पर 10 चौके और 7 छक्के की मदद से 105 रन बनाए और अंत तक क्रीज पर टिककर टीम को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें…
सैम करन के लिए IPL 2025 ही सब कुछ, चल निकले तो इंग्लैंड टीम में मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी
न्यूजीलैंड में हारिस रऊफ भी उड़े, एक हाथ से मारा ऐसा झपट्टा बल्लेबाज को यकीन ही नहीं हुआ, Video