ePaper

रांची में 16 अक्तूबर से खेला जाएगा मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

13 Oct, 2023 8:49 am
विज्ञापन
रांची में 16 अक्तूबर से खेला जाएगा मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

जेएससीए मुख्य ग्राउंड और जेएससीए ओवल में होंगे मैच, ग्रुप-सी की कुल आठ टीमों के बीच होगा मुकाबला इनमें पंजाब, सौराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मणिपुर, रेलवे, आंध्र प्रदेश व अरुणाचल शामिल है.

विज्ञापन

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में सोमवार 16 अक्तूबर से सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जायेगा. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें पंजाब, सौराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मणिपुर, रेलवे, आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश की टीमें शामिल हैं. रांची में ग्रुप सी के मुकाबले खेले जायेंगे. 27 अक्तूबर तक चलनेवाले इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले जेएससीए मुख्य ग्राउंड और ओवल ग्राउंड में खेले जायेंगे. पहले दिन पंजाब बनाम सौराष्ट्र, अरुणाचल बनाम गुजरात, आंध्र बनाम गोवा और मणिपुर बनाम रेलवे का मुकाबला होगा.

केरल की कमान संजू को

कोच्चि. संजू सैमसन को 16 अक्तूबर से छह नवंबर तक विभिन्न स्थलों पर होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के लिए गुरुवार को केरल का कप्तान नियुक्त किया गया. केरल ग्रुप बी में अपने अभियान की शुरुआत मुंबई में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा. केरल और हिमाचल के अलावा ग्रुप बी में सिक्किम, असम, बिहार, ओडिशा, सेना और चंडीगढ़ को जगह मिली है. टीम : संजू सैमसन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, श्रेयस गोपाल, जलज सक्सेना, सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, विष्णु विनोद, अब्दुल बासित, सिजोमन जोसेफ, वैसाख चंद्रन, बासिल थम्पी, केएम आसिफ, विनोद कुमार, मनु कृष्णन, वरुण नयनार, एम अजनास, पीके मिथुन और सलमान निसार.

दो नवंबर से जमशेदपुर में मास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट सुरेंद्र खन्ना, अरुण लाल, राजेश चौहान होंगे शामिल

पहला मास्टर्स ओवर 60 क्रिकेट टूर्नामेंट (पंकज मेमोरियल कप) का आयोजन दो नवंबर से जमशेदपुर में होगा. पांच नवंबर तक चलनेवाले टूर्नामेंट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल, राजेश चौहान, सुरेंद्र खन्ना बतौर ऑब्जर्वर हिस्सा लेंगे. टूर्नामेंट के आयोजन सचिव, बिहार तथा पूर्वी क्षेत्र के पूर्व क्रिकेटर व वेटरन क्रिकेटर्स ऑफ इंडिया के पूर्व क्षेत्र प्रतिनिधि अविनाश कुमार में बताया कि प्रतियोगिता में भारत के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. इनमें वैसे क्रिकेटर भाग लेंगे, जिनका जन्म भारत में हुआ है, लेकिन विदेश में रह रहे हैं. प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली चार टीमों और उनके कप्तान की घोषणा कर दी गयी है. 60 जायंट्स के कप्तान नरेश शेनाय (मुंबई), 60 स्ट्रेंजर्स के कप्तान कमीशन नीलकंठ (चेन्नई), 60 रॉयल्स के कप्तान राजशेखर रमन (चेन्नई) और 60 हीरोज के कप्तान अविनाश कुमार (झारखंड)होंगे. प्रतियोगिता का आयोजन टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आरएसबी ग्रुप, जेमीपाल के सहयोग से किया जा रहा है. कीनन स्टेडियम व टेल्को स्टेडियम में होनेवाले टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ी एक नवंबर को जमशेदपुर पहुंच जायेंगे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar News Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar News Desk

यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें