Happy Mother's Day: आज यानि 14 मई 2023 को दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जा रहा है. यह दिन हमारे दिलों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली मां को समर्पित है. जिंदगी में मां की कीमत क्या है, ये बताने की जरुरत नहीं है. बच्चा कितना भी बड़ा हो जाए, वह हमेशा अपनी मां के लिए बच्चा ही होता है. इस खास मौके पर सभी लोग सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर कर रहे हैं. ऐसे में सेलेब्स भी कहां पीछे रहने वाले हैं. विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर से लेकर कई भारतीय क्रिकेटर्स ने इस मौके पर अपनी मां को मदर्स डे विश किया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि क्रिकेटर्स कैसे मदर्स डे विश किया है.
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा और अपनी मां के साथ शेयर की खास तस्वीरे
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका की तस्वीर शेयर की हैं. इस तस्वीर में उनका चेहरा नहीं नजर आ रहा है, लेकिन ये तस्वीर फैंस का दिल छू रही है. वहीं, किंग कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की मां और अपनी मां सरोज की तस्वीरें शेयर कर उन्हें विश किया है. अनुष्का शर्मा ने इस पोस्ट के रिप्लाई में लिखा, 'थैंक्यू.'
सचिन तेंदुलकर ने मां के छुए पैर, लिया आशीर्वाद
वहीं, 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर की है. सचिन इस तस्वीर में अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'AI के युग में, जो अपूरणीय है वह हमेशा ए "आई" होगा!'
शिखर धवन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मां, मुझे जीवन में सबसे अच्छी चीजें देने के लिए धन्यवाद. आपका प्यार, आपकी देखभाल और आपका हमेशा से अविश्वसनीय समर्थन. हैप्पी मदर्स डे'