RR vs RCB Highlights: आईपीएल 2023 के 60वें मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स पर बड़ी जीत दर्ज की है. आरसीबी ने राजस्थान को 112 रनों से हरा दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाये. जवाब में राजस्थान की टीम 11वें ओवर में ही 59 के स्कोर पर ढेर हो गयी. आईपीएल का यह तीसरे सबसे छोटा स्कोर है. वेन पर्नेल ने तीन विकेट चटकाये. इसके बाद कर्ण शर्मा और मिशेल ब्रेसवेल ने दो-दो विकेट हासिल किये. मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली.
अपने गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर 171 रन के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 11वें ओवर में ही 59 रनों पर ऑल आउट कर दिया. यह आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है. आरसीबी ने राजस्थान के होम ग्राउंड पर 112 रनों से जीत दर्ज की. बल्लेबाजी में आरसीबी की ओर से कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को ताश के पत्ते की तरह बिखेर दिया. सबसे ज्यादा तीन विकेट वेन पर्नेल ने चटकाये. मिशेल ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा को दो-दो सफलता मिली. मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट हासिल किये.
मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओर से में यशस्वी जायसवाल को आउट कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया. इसके बाद गेंदबाजी करने आये वायन पर्नेल ने पहले पारी के दूसरे ही ओवर में दो और बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. पहले जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हो गये. उसके बाद पर्नेल ने कप्तान संजू सैमसन को भी 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा गया. राजस्थान की पारी लड़खड़ा गयी है. देवदत्त पडिक्कल और जो रूट क्रीज पर हैं. राजस्थान ने 3 ओवर में 16 रन बनाये हैं.
यशस्वी जायवाल बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. राजस्थान रॉयल्स को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा है. राजस्थान को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 172 रन बनाने होंगे. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर कप्तान संजू सैमसन आये हैं. मोहम्मद सिराज को पहली सफलता मिली है.
राजस्थान और बैंगलोर के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें राजस्थान ने 12 और बैंगलोर ने 14 मैच अपने नाम की हैं. वहीं, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमें अब तक 7 बार भिड़ चुकी हैं. इन मैचों में राजस्थान ने 4 और बैंगलोर ने 3 जीत अपने नाम की हैं. हालांकि, इस सीजन आरसीबी का पलड़ा भारी है. अब देखना यह है कि राजस्थान वापसी करेगी या आरसीबी अपना पलड़ा भारी रखती है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली हैं.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं गेंदबाजों को यहां की पिच पर अच्छी खासी मदद मिलती है. तेज गेंदबाज से लेकर स्पिनर्स तक हर किसी को इस विकेट पर मदद मिलती है. साथ ही इस पिच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सफलता मिलती है.
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रूव जोरेल, शिमरन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएस आसिफ, यूजी चहल
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 60वां मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स इस समय प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है. टीम को अपने 12 मैचों में से 6 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, आरसीबी 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर विराजमान है. टीम ने अपने 11 मैचों में 5 में जीत और 6 में हार का सामना किया है. आरसीबी को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो अपने बचे सभी मैचों में जीत हासिल करना होगी. लेकिन राजस्थान को उसके घर में हराना आरसीबी के लिए इतना आसान नहीं होने वाला हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल, डोनावोन फरेरा, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग , मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी, एडम ज़म्पा, जेसन होल्डर, कुलदीप यादव, ओबेद मैककॉय, केसी करियप्पा, कुलदीप सेन, अब्दुल बसिथ, कुणाल सिंह राठौर, आकाश वशिष्ठ
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, केदार जाधव, माइकल ब्रेसवेल , सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, शाहबाज़ अहमद, आकाश दीप, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा, वेयन पार्नेल, मनोज भांडगे, सोनू यादव, फिन एलेन, सिद्दार्थ कौल
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए