26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

“मैंने आपके आंसू देखे हैं…”, सिराज ने किया इमोशनल पोस्ट, आरसीबी फैंस के लिए कही दिल की सारी बात, देखें वीडियो

आईपीएल 2025 की नीलामी समाप्त हो गई. ऋषभ पंत को एलएसजी ने रिकॉर्ड मूल्य में खरीद कर नया कीर्तिमान बना दिया है. कई खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया तो कई को वापस अपनी टीम में जोड़ा. लेकिन कई खिलाड़ियों को उनकी टीम से विदा भी होना पड़ा. इसी में से एक मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी रहे, उन्हें आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) ने नहीं खरीदा. इसको लेकर सिराज ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है.

आईपीएल 2025 की नीलामी में कई रिकॉर्ड बने. जहां ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 27 करोड़ में खरीद कर नया कीर्तिमान बनाया, तो युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ में पंजाब की टीम ने खरीद कर उन्हें अब तक का सबसे महंगा स्पिनर बना दिया. लेकिन कई खिलाड़ियों की दूसरी टीम में बोली लग गई. मोहम्मद सिराज को भी आरसीबी ने नहीं खरीदा. इसे लेकर सिराज ने इंस्टाग्राम पर काफी लंबी पोस्ट लिखी. उन्होंने कहा कि जब भी वे आरसीबी जर्सी में अपने समय को याद करते हैं, उनका दिल कृतज्ञता, प्रेम और इमोशंस से भर जाता है. इस पोस्ट में उन्होंने इमोशनल गाने के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया. 

सिराज आरसीबी के साथ सात साल तक जुड़े रहे. लेकिन इस बार 2025 की आईपीएल नीलामी में फ्रेंचाइजी ने उनकी बोली नहीं लगाई. वे अब गुजरात टाइटंस में शामिल हो गए हैं. टाइटंस ने उन्हें 12.25 करोड़ में खरीदा है. आरसीबी की तरफ से बोली न लगाए जाने के बाद सिराज ने कहा कि जिस दिन उन्होंने जब पहली बार आरसीबी की जर्सी पहनी थी, कभी नहीं सोचा था कि उनके बीच ऐसा बंधन बनेगा. आरसीबी के रंग में फेंकी गई पहली गेंद से लेकर हर विकेट तक और खेले गए हर मैच से लेकर साथ साझा किए गए हर पल तक का यह सफर असाधारण रहा है. कई उतार चढ़ाव आए लेकिन एक चीज स्थिर रही है वह है आपका अटूट समर्थन. आरसीबी सिर्फ एक फ्रेंचाइजी से कहीं अधिक है, यह एक एहसास है, एक दिल की धड़कन है. यह एक परिवार है, जो घर जैसा लगता है.

मैंने देखे हैं आपके आंसू, आपके जैसा फैन कोई नहीं…

मोहम्मद सिराज  साल 2018 से ही आरसीबी का हिस्सा रहे थे. पिछले कुछ सालों में उन्होंने आरसीबी की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया था. आरसीबी से पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे. मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में अब तक 93 मैचों में 93 विकेट चटकाए हैं. सिराज का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर 21 रन देकर चार विकेट रहा है. आरसीबी से नाता टूटने के बाद इमोशनल सिराज ने फैंस की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि आरसीबी के प्रशंसक, इस टीम की आत्मा हैं. जब हम कमजोर पड़ गए तो आपके आंसू देखे हैं और जब हम आगे बढ़े तो आपका जश्न भी देखा है. दुनिया में आपके जैसा कोई प्रशंसक नहीं है. हालाँकि अब वे नए सफर में नई टीम के साथ हैं, लेकिन आरसीबी हमेशा उनके दिल का टुकड़ा रहेगा. यह अलविदा नहीं है. गले लगाने और क्रिकेट से बड़ी चीज का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद.

आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस की पूरी टीम

राशिद खान, शुबमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, अरशद खान, गुरनूर बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जानत, कुलवंत खेजरोलिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें