9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Legends League Cricket: क्रिस गेल लीजेंड्स लीग के दूसरे संस्करण में लगायेंगे चौके-छक्के, खुद किया ऐलान

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आयोजन 17 सितंबर से किया जायेगा. इसमें कई पूर्व क्रिकेट के दिग्गज एक बार फिर मैदान पर चौके और छक्के लगाते नजर आयेंगे. इसमें क्रिस गेल का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि वे इस लीग में खेलकर गर्व महसूस करेंगे. उन्होंने भारतीय दर्शकों से मिलने वाले सहयोग का भी जिक्र किया.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आयोजकों ने शुक्रवार को पुष्टि की कि वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी दूसरे संस्करण में खेलेंगे. गेल के पास लगभग हर रिकॉर्ड है, जिसमें सबसे अधिक रन (अब तक 10 से ज्यादा), सबसे अधिक शतक, सबसे तेज शतक और खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे अधिक चौके और छक्के शामिल हैं.

गेल ने टेस्ट में बनाये हैं 15 शतक

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 103 मैचों में 15 टेस्ट शतक और 7,000 से अधिक रन बनाए हैं. 333 उनका सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर है, जो उन्होंने गाले में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा और वीरेंद्र सहवाग के बाद वे चौथे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने जीवनकाल में दो टेस्ट ट्रिपल किये हैं. गेल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, इस प्रतिष्ठित लीग का हिस्सा बनने और खेल के प्रतिष्ठित दिग्गजों के साथ खेल कर मुझे बहुत खुशी होगा, भारत में हमेशा उत्साह मिलता है.

Also Read: Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इरफान पठान का जलवा, पाक खिलाड़ियों को बनाया शिकार
17 सितंबर से शुरू होगा मुकाबला

पहले यह पुष्टि की गयी थी कि टूर्नामेंट भारत के छह शहरों में खेला जायेगा. कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, जोधपुर, कटक और राजकोट मैचों की मेजबानी करेंगे और टूर्नामेंट के लिए निर्धारित तारीखें 17 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2022 तक हैं. लीग का पहला सीजन इस साल जनवरी में मस्कट में तीन टीमों – इंडिया महाराजा, वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस के बीच खेला गया था और इसमें सात गेम शामिल थे. सीजन दो में प्रारूप में चार फ्रैंचाइजी स्वामित्व वाली टीमें होंगी. लीग के दूसरे सीजन में 15 मैच होंगे और ये इन छह शहरों में खेले जायेंगे.

सौरव गांगुली भी खेलेंगे मैच

इससे पहले, भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एक विशेष क्रिकेट मैच खेलेंगे. गांगुली ने इंस्टाग्राम पर यह घोषणा करते हुए पुष्टि की कि वह वास्तव में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीजन दो में एक बहुत ही खास मैच खेलेंगे. यह एक चैरिटी मैच होगा. बाद में आयोजकों ने भी इस बात की पुष्टि की.

Also Read: सौरव गांगुली एक बार फिर मैदान पर लगायेंगे चौके और छक्के, लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलेंगे चैरिटी मैच

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel