KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और वह अपनी तकनीकी बल्लेबाजी और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभाल रहे केएल राहुल एक मैच दौरान लगी चोट के कारण इस टूर्नामेंट और WTC फाइनल से बाहर हो चुके हैं. जिसके बाद राहुल ने हाल ही में लंदन में एक सर्जरी करायी थी और वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. इस बीच राहुल "द रणवीर शो" पर उन्होंने अपने लाइफ के कई घटनाओं पर खुलकर बात की. राहुल ने इस दौरान एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलने के अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि वह अभी तक तीन कप्तानों के साथ खेल चुके हैं जिनकी शैली और खूबियां एक दूसरे से अलग हैं.
एमएस धोनी मेरे पहले कप्तान थे, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है: राहुल
बता दें कि राहुल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत एमएस धोनी की कप्तानी में की थी और वह उन्हें अपना मेंटर भी मानते हैं. अपने करियर के ज्यादातर मैच विराट कोहली की कप्तानी में खेले हैं. कोहली अंतरराष्ट्रीय और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान भी रह चुके हैं. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में राहुल ने बतौर उपकप्तान कई मैच खेले हैं. शो में राहुल ने इन्हीं तीन कप्तानों के बारे में बात की. राहुल ने कहा, 'मैं बहुत महान कप्तानों के नेतृत्व में खेला हूं, जब मैंने खेलना शुरु किया तब धोनी मेरे कप्तान थे, मेरे पहले कप्तान. मैंने देखा है कि धोनी कैसे अपने खिलाड़ियों को संभालते हैं और कितना शांत रहते हैं. जिस तरह वह हर खिलाड़ी के साथ रिश्ता बनाते थे उन्हें समझते थे, वह मैंने उनसे सीखा है. आप समझते हैं आपके बाकी खिलाड़ियों के साथ अच्छे संबंध होने चाहिए, ताकि वह आपका साथ दे सकें, आपके लिए खड़े हो सके.'
विराट ने हर खिलाड़ी को ताकत दी है: राहुल
विराट के बारे में राहुल ने बताया 'वह 6-7 साल हमारे कप्तान रहे और उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने जो हासिल किया वह अद्भुत है,आप आंकड़े देख सकते हैं. जो जोश और जुनून वह टीम में लाते हैं, उन्होंने मापदंड बहुत ऊंचा कर दिया. जिस तरीके से विराट ने टीम के बाकी खिलाड़ियों का नेतृत्व किया, सबको दिखाया कि कैसे महानता हासिल की जा सकती है. विराट ने वो कर के दिखाया और हम सब उनके पीछे चल दिए. हम सभी उनसे प्रेरित हुए जो वो कर रहे थे और हमने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. यह ऐसा कुछ है जो विराट ने बनाया है और हर खिलाड़ी को वो ताकत दी है कि केवल मामूली बनकर नहीं रहना है.'
रोहित मैच से पहले पूरी रिसर्च करते हैं: राहुल
वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए राहुल ने बताया कि रोहित को अपना काम अच्छे से आता है, वह मैच से पहले पूरी रिसर्च करते हैं. वह खेल को लेकर बहुत सतर्क हैं. राहुल ने कहा, 'रोहित शर्मा बहुत चालाक हैं, अपनी कप्तानी और रणनीतियों को लेकर वह बहुत तेज हैं. मैच से पहले वह सभी प्लान बनाकर रखते हैं. उन्हें हर खिलाड़ी की ताकत और किस परिस्थिति में वो क्या कर सकता है, वह अच्छे से जानते हैं. वह जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी की तकनीक में समस्या है और कहां हमला करना है. वह अपनी रणनीतियों का शानदार इस्तमाल करते हैं और खेल को समझते हैं. यह सभी गुण मैंने इन सभी कप्तानों से सीखे हैं.'