26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

केएल राहुल से लेकर राशिद खान तक, IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने प्रमुख खिलाड़ियों को किया रिलीज

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की तैयारी पूरी हो गयी है. सभी फ्रेंचाइजी ने रिटेन किये गये खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. कई प्रमुख खिलाड़ी रिलीज किये गये हैं. पंजाब किंग्स ने अपने स्टार खिलाड़ियों को रिलीज किया है. मेगा ऑक्शन में दो नयी टीमें खिलाड़ियों के लिए बोली लगाते दिखेंगी.

नयी दिल्ली : आईपीएल 2022 को लेकर खिलाड़ियों की रिटेन करने की प्रक्रिया मंगलवार तक लगभग पूरी कर ली गयी. सभी फ्रेंचाइजी से रिटेन और रिलीज किये गये खिलाड़ियों की जानकारी दे दी है. फ्रैंचाइजी को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले कुछ मुश्किल फैसला करना है कि किन खिलाड़ियों को रिटेन करना है और किसे रिलीज करना पड़ा है.

आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन किया, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पंजाब किंग्स इकलौती टीम थी जिसने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया. यहा देखें आईपीएल 2022 के लिए कौन-कौन से प्रमुख खिलाड़ी रिलीज किये गये.

Also Read: IPL 2022: इन भारतीय खिलाड़ियों के हाथ लगा जैकपॉट, रातों-रात बने करोड़पति
चेन्नई सुपर किंग्स

गत आईपीएल चैंपियन को अपनी टीम से अपने कुछ फ्रेंचाइजी दिग्गजों फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो और सुरेश रैना को रिलीज करना है. रिटेंशन नीति ने उन्हें किसी भी तेज गेंदबाज को रिटेंशन सूची में शामिल नहीं करने के लिए मजबूर किया. उम्मीद है कि आईपीएल 2022 की नीलामी में सीएसके डु प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को खरीद सकती है.

रिलीज किये गये प्रमुख खिलाड़ी: फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और सैम कुरेन.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

बैंगलोर ने केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया और अपने तीन स्टार खिलाड़ियों हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और देवदत्त पडिक्कल को रिलीज कर दिया. चहल पिछले कई सालों से आरसीबी के लिए अहम गेंदबाज रहे हैं जबकि हर्षल पटेल ने पिछले सीजन में पर्पल कैप हासिल की थी. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी उन्हें नीलामी में वापस लेने की कोशिश करेगी.

रिलीज किये गये प्रमुख खिलाड़ी : हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और देवदत्त पडिक्कल.

Also Read: पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा पैसा तो दिल्ली के पास सबसे कम, जानिए मेगा ऑक्शन कैसा होगा टीमों का हाल
मुंबई इंडियंस

रिटेंशन नीति ने पांच बार के आईपीएल चैंपियन को हार्दिक पांड्या, ईशान किशन और ट्रेंट बोल्ट जैसे स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने के लिए मजबूर किया. हालांकि, टीम के मालिक आकाश अंबानी ने आश्वासन दिया है कि मुंबई नीलामी में रिलीज हुए खिलाड़ियों को फिर से ग्रुप में लाने की कोशिश करेगी.

रिलीज किये गये प्रमुख खिलाड़ी : हार्दिक पांड्या, ईशान किशन और ट्रेंट बोल्ट.

कोलकाता नाइट राइडर्स

दो बार के आईपीएल चैंपियन ने अपने कप्तान इयोन मोर्गन को पिछले सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भी रिलीज कर दिया है. शुभमन गिल, जिन्हें उनके भविष्य के कप्तान के रूप में जाना जाता था, वे भी रिटेन किये गये खिलाड़ियों की सूची में जगह पाने में असफल रहे.

रिलीज किये गये प्रमुख खिलाड़ी : इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, शुभमन गिल और दिनेश कार्तिक.

सनराइजर्स हैदराबाद

एसआरएच ने अगले सीजन के लिए सिर्फ एक सीनियर खिलाड़ी केन विलियमसन को रिटेन किया है क्योंकि फ्रैंचाइजी ने कुछ विदेशी हैवीवेट जॉनी बेयरस्टो, राशिद खान, डेविड वार्नर और मोहम्मद नबी को रिलीज करने के बाद टीम में सुधार करने का फैसला किया है. विलियमसन के अलावा उन्होंने दो अनकैप्ड खिलाड़ी उमरान मलिक और अब्दुल समद को रिटेन किया. हैदराबाद ने अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी रिलीज कर दिया है.

रिलीज किये गये प्रमुख खिलाड़ी : जॉनी बेयरस्टो, राशिद खान, डेविड वार्नर और भुवनेश्वर कुमार.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली ने अपने सभी चार रिटेन विकल्पों का इस्तेमाल किया और श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, कगिसो रबाडा और रविचंद्रन अश्विन सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिकों ने प्रतिधारण नीति पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा है कि वे नीलामी के माध्यम से खिलाड़ियों को फिर से टीम में वापस लाने का प्रयास करेंगे.

रिलीज किये गये प्रमुख खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, कगिसो रबाडा और रविचंद्रन अश्विन.

राजस्थान रॉयल्स

पिछले कुछ सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स ने पक्ष में सुधार करने का फैसला किया क्योंकि उन्होंने बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, क्रिस मॉरिस और मुस्ताफिजुर रहमान सहित कुछ प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. आईपीएल नीलामी में टीम बनाने के लिए उनके सामने एक कठिन काम होगा क्योंकि अगले सीजन में लीग में दो नयी टीमें भी शामिल होंगी.

रिलीज किये गये प्रमुख खिलाड़ी : बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और मुस्ताफिजुर रहमान.

पंजाब किंग्स

केएल राहुल और पंजाब किंग्स अलग हो गये हैं, यह आईपीएल 2022 रिटेंशन की सबसे बड़ी सुर्खियों में से एक था. मुख्य कोच अनिल कुंबले ने खुलासा किया कि टीम ने केएल राहुल को पंजाब किंग्स में बने रहने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. राहुल के अलावा पंजाब ने निकोलस पूरन और मोहम्मद शमी से भी नाता तोड़ लिया. पीबीकेएस केवल दो खिलाड़ियों को बनाए रखने वाली एकमात्र फ्रेंचाइजी है, क्योंकि उन्होंने शाहरुख खान और रवि बिश्नोई जैसे युवा खिलाड़ियों को भी जाने दिया.

रिलीज किये गये प्रमुख खिलाड़ी : केएल राहुल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और शाहरुख खान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें