27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IND vs BAN: ऋषभ पंत को टीम से बाहर किये जाने पर केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा इसलिए की विकेटकीपिंग

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे से कुछ ही समय पहले ऋषभ पंत को टीम से बाहर कर दिया गया. मैच के दौरान केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका में नजर आये. इतना ही नहीं उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी की और टीम के लिए महत्वपूर्ण 73 रन बनाये. उन्होंने बताया कि वे क्यों विकेटकीपिंग कर रहे थे.

टीम इंडिया के उप कप्तान लोकेश राहुल ने रविवार को खुलासा किया कि भारतीय टीम प्रबंधन ने एकदिवसीय प्रारूप में उन्हें ‘विकेट कीपिंग और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार‘ रहने के लिए कहा है. लोकेश राहुल ने 2021 में कुछ मैचों में विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभाली है. बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती एकदिवसीय में उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की पारी खेली और फिर विकेटकीपर की भूमिका निभायी.

केएल राहुल ने छोड़ा मेहदी हसन का कैच

ऋषभ पंत को मेडिकल टीम की सलाह पर वनडे सीरीज से आराम देने के बाद लोकेश राहुल से विकेटकीपिंग करने का फैसला किया गया. उन्होंने हालांकि मेहदी हसन मिराज का कैच टपका दिया, जिससे भारतीय टीम को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लोकेश राहुल से जब पंत की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने थोड़ी निराशा वाले भाव में कहा कि हमने पिछले आठ-नौ महीनों में ज्यादा एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं, लेकिन अगर आप 2020-21 को देखें, तो मैंने विकेट कीपिंग की है और मैंने चौथे तथा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की है.

Also Read: KL Rahul Wedding: शादी के कारण श्रीलंका सीरीज नहीं खेलेंगे केएल राहुल! BCCI से मांगा ‘मिनी ब्रेक’
केएल राहुल ने दिया यह जवाब

उन्होंने कहा कि टीम ने मुझे यह भूमिका निभाने के लिए कहा है. मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में इस भूमिका के लिए तैयार हूं. उन्होंने ने हालांकि यह नहीं बताया कि पंत किसी चोट के कारण टीम से बाहर हुए या उन्हें विश्राम दिया गया है. राहुल ने कहा कि पंत के बारे में ईमानदारी से कहूं तो मुझे आज ही पता चला कि वह रिलीज होने जा रहा है. इसके कारण से जुड़े सवालों का जवाब हमारी मेडिकल टीम बेहतर तरीके से दे सकती है.

जीत के करीब मिली हार पर रोहित शर्मा का जवाब

कप्तान रोहित शर्मा को भी मलाल है कि अगर आखिरी विकेट के रूप में खड़े मिराज का दो कैच नहीं छूटा होता तो भारत वह मुकाबला जीत जाता. उन्होंने कहा कि अगर आप देखो तो निश्चित रूप से अंतिम कुछ ओवर में हम एक विकेट निकालना पसंद करते, पर हम इससे पहले विकेट चटकाते रहे. रोहित को दूसरे वनडे में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि खिलाड़ी सीख लेंगे और हम अगले मैच में नजरे लगाये हैं. उम्मीद है कि हम चीजों को बदल देंगे. हमें पता है कि इस तरह के हालात में क्या करने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें