32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Irfan Pathan के परिवार के साथ एयरपोर्ट पर बुरा बर्ताव, एयरलाइंस के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने विस्तारा एयरलाइन्स पर बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया है. इरफान ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है. इरफान ने एयरलाइंस से कार्रवाई की मांग की है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने विस्तारा एयरलाइन्स पर बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया है. इरफान ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है. दरअसल, वे अपने परिवार के साथ विस्तारा एयरलाइन्स से दुबई जा रहे थे. उनका कहना है कि एयरलाइन के लोग बहुत सख्त तरीके से बात कर रहे थे जिससे उनके परिवार समेत कई यात्रियों को परेशानी हुई. इरफान ने एयरलाइंस से कार्रवाई की मांग की है.

इरफान ने ट्विट कर दी जानकारी

इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर शिकायत स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा था- आज मैं विस्तारा फ्लाइट से मुंबई से दुबई जा रहा था. चेक इन काउंटर पर मेरा अनुभव बहुत खराब रहा. विस्तारा मेरी टिकट श्रेणी को डाउनग्रेड कर रहा था जबकि मेरी टिकट कन्फर्म थी. मुझे इसके समाधान के लिए काउंटर पर डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा. मेरे साथ मेरी पत्नी, मेरे 8 महीने के शिशु और 5 साल के बच्चे को भी इससे गुजरना पड़ा.


गाउंड स्टाफ के लोगों का व्यवहार अच्छा नहीं था: इरफान

पठान की शिकायत में आगे लिखा, गाउंड स्टाफ के लोगों का बर्ताव अच्छा नहीं था, वो सही बात नहीं कर रहे थे और बहाने बना रहे थे. मेरे साथ कई और यात्रियों को इससे गुजरना पड़ा. मैं संबंधित अधिकारियों से इन घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध करूंगा ताकि किसी को भी मेरे जैसा अनुभव न हो.

Also Read: Irfan Pathan: इरफान पठान दूसरी बार बने पिता, सामने आयी पहली तस्वीर
विस्तारा एयरलाइंस ने मांगी माफी

इरफान की शिकायत पर एयरलाइंस तुरंत हरकत में आई और ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने इरफान से माफी मांगी और उनसे घटना के बारे में जानकारी भी मांगी. उन्होंने लिखा, ‘मिस्टर पठान, हमें आपके अनुभव सुनकर खेद हुआ और हम इसकी जांच करेंगे. हमें आप अपनी यात्रा की जानकारी दें, ताकी हम आपसे बात कर सकें.’


इरफान पठान का क्रिकेट करियर

आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान अब कमेंटरी करते हैं, वह क्रिकेट से अभी भी जुड़े हुए हैं. इरफान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वह अक्सर कई मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. इरफान पठान ने भारत के लिए 120 वनडे, 24 टी20 और 29 टेस्ट मैच खेले हैं. इरफान पठान के बड़े भाई यूसुफ पठान भी जाने माने क्रिकेटर थे, दोनों भाइयों ने देश के लिये कई मैच जीताये हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें