10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सनराइजर्स हैदराबाद के पास आखिरी मौका, DC की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन

SRH vs DC IPL 2025: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं. एसआएच के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सनराइजर्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज का मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. दूसरी ओर, दिल्ली भी जीत के लिए जान लगा देगी.

SRH vs DC IPL 2025: सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हो रहा है. एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर हैदराबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अक्षर पटेल (Axar Patel) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) पहले बल्लेबाजी करेगी. सनराइजर्स को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो उसे हर हाल में आज का मैच जीतना होगा. दूसरी, ओर दिल्ली की टीम भी कोई मौका नहीं गंवाना चाहेगी और इस समय तालिका में पांचवें नंबर की टीम जीत के साथ ऊपर उठने का पूरा प्रयास करेगी. हैदराबाद डीसी को छोटे स्कोर पर रोकने का प्रयास करेगा, क्योंकि पिछले कुछ मुकाबले से उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. Sunrisers Hyderabad has last chance DC to bat first see playing eleven

स्टेडियम में फैंस की भीड़ से रोमांचित हैं पैट कमिंस

टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हमने कुछ चीजों पर बात की है, अभी तक पूरा खेल नहीं खेला है. बेसिक्स को अच्छे से करना चाहते हैं. यह खुद को मौका देने के बारे में है, हर कोई मैच जीतने वाला होता है. हम बहुत गहराई से बल्लेबाजी करते हैं. समर्थन अद्भुत रहा है, शायद हमें वो नतीजे नहीं मिले जो हम चाहते थे, लेकिन भीड़ अद्भुत थी. मैदान में चहल-पहल, यही एक ऐसी चीज है जिसके आधार पर हम खुद का मूल्यांकन कर सकते हैं.’ SRH vs DC IPL 2025

एक टीम के रूप में आगे बढ़ना चाहते हैं अक्षर पटेल

टॉस के बाद अक्षर पटेल ने कहा, ‘पहले भी पहले फील्डिंग करना चाहते थे. विकेट अच्छा लग रहा है और इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होना चाहिए. अच्छा स्कोर बनाने और उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे. आखिरी चरण आ गया है और ये मैच जीतने ही होंगे. हमने माहौल को हल्का रखने की कोशिश की है, हम टूर्नामेंट की शुरुआत में इन चीजों के बारे में नहीं सोच रहे थे और हमने अच्छा खेला. हम इन मैचों में उसी मानसिकता के साथ उतरना चाहते हैं और स्थिति को खुद पर दबाव नहीं बनने देना चाहते. हमारे पास अलग-अलग खिलाड़ियों का योगदान रहा है, हम एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहे हैं. हम करीबी मैच खेलना चाहते हैं, भले ही हम हार जाएं, हम बड़े अंतर से हारना नहीं चाहते. कोई बदलाव नहीं है. SRH vs DC IPL 2025

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन.

ये भी पढ़ें…

वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी, ये दो टीमें प्लेऑफ में रहेंगी टॉप पर

‘यह निजी मसला नहीं है’, डोप टेस्ट में फेल होने की खबर छुपाने पर टिम पेन ने रबाडा को रगड़ा

रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया का कप्तान बनना चाहता था ये खिलाड़ी, BCCI ने ठुकराई मांग

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel