10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैदान से गायब ही हो गए संजू सैमसन, GT के खिलाफ कामचलाऊ कप्तान के साथ मैदान पर उतरी RR, प्लेइंग XI

RR vs GT IPL 2025: सोमवार को आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं. गुजरात टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कने मैदान पर उतरी है. राजस्थान की कप्तानी रियाान पराग कर रहे हैं.

RR vs GT IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मैच नंबर 47 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. राजस्थान के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि यह टीम सितारों से सजी होने के बाद भी लगातार हार से परेशान है और 9 में से 7 मैच हारकर अंक तालिका में नौवें नंबर पर पहुंच गई है. इसे वापसी के लिए अब अपना हर मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा. हालांकि सोमवार को गुजरात के खिलाफ इस टीम की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि गुजरात ने अपने 8 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है. गुजरात की जीत उसे आज अंक तालिका में नंबर वन बना सकती है, जिसपर रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कब्जा किया है. Sanju Samson disappeared from ground RR on field with interim captain against GT Playing XI

राजस्थान रॉयल्स की टीम में दो बदलाव

टॉस जीतने के बाद आरआर के स्टैंड इन कप्तान रियान पराग ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. एलएसजी के खिलाफ खेले गए विकेट से काफी मिलता-जुलता है. विकेट अच्छा होना चाहिए, थोड़ा उछाल होगा, कल रात ओस भी पड़ी थी इसलिए पहले गेंदबाजी करनी होगी. हमारी टीम में हर कोई इस तरह की परिस्थितियों से गुजरा है और वे जानते हैं कि इससे कैसे बाहर निकलना है. हमने ईमानदारी से बातचीत की है. बस सामूहिक रूप से खेल को एक साथ रखना है और अच्छे परिणाम की उम्मीद करनी है. हमने पिछले तीन मैचों में 35 ओवर अच्छी क्रिकेट खेली है. दो बदलाव हैं, फारूकी की जगह तीक्षाना और तुषार की जगह युद्धवीर अंदर आए हैं.

करीम जनत करेंगे जीटी के लिए डेब्यू

टॉस हारने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन यह एक अच्छा विकेट लग रहा है. विकेट पर थोड़ी घास है, इसे देखना हमेशा अच्छा लगता है. हम पिछले मैच को नहीं देखते हुए हर मैच को उसी तरह से लेना चाहते हैं जैसा वह है. इस प्रारूप में निर्दयी होना महत्वपूर्ण है. हमारे लिए एक बदलाव है. करीम जनत को डेब्यू करने का मौका दिया गया है.’ गिल को अपने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगा, क्योंकि वह टॉप में पहुंचने का मौका नहीं गंवाना चाहेंगे.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन) : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंपैक्ट सब : इशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, दासुन शनाका.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश दीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक.
इंपैक्ट सब : शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, तुषार पांडेय, कुणाल सिंह राठौड़.

ये भी पढ़ें…

IPL 2025: कौन सी टीमें हैं प्लेऑफ की सबसे बड़ी दावेदार, इन 5 टीमों ने दिखाया है दम

‘बैटिंग में क्या उखाड़ा इसने’, अपने ही कप्तान रजत पाटीदार के लिए ये क्या बोल गए जितेश शर्मा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel