10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार हार पर भड़के कोच रिकी पोंटिंग, खिलाड़ियों को दी खास सलाह

डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के 2023 सीजन में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद कोच रिकी पोंटिंग भड़क गये हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मैदान पर अपना पूरा प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं. इसका कारण क्या है यह पता नहीं लग पा रहा है.

इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार तीसरी हार से परेशान दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग के पास यह स्वीकार किया की उनके खिलाड़ी मैदान पर प्रतिस्पर्धी नहीं दिख रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 रन की बड़ी शिकस्त झेलने के बाद पोंटिंग ने कहा कि यह बताना मुश्किल है कि ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन हमारे खिलाड़ी अभ्यास के दौरान के प्रदर्शन को मैदान पर नहीं दोहरा पा रहे हैं.

तीन मैच हार चुकी है दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली को इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से 50 रन, गुजरात टाइटंस से छह विकेट की करारी शिकस्त मिली थी. दिल्ली ने इन तीनों मैचों में आसानी से घुटने टेक दिये. रिकी पोंटिंग ने राजस्थान के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद कहा, ‘हम अभी अच्छे प्रदर्शन से बहुत दूर हैं और मैं किसी एक चीज को इसका कारण नहीं बता सकता. मैं इन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और तैयारी करते हुए देखता हूं, तो उनका काम वास्तव में अच्छा रहा है, लेकिन मैदान पर इसका कोई नतीजा नहीं निकला है.’

Also Read: IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका, आईपीएल के बीच शादी रचाने स्वदेश लौटा यह खिलाड़ी
प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव

पोंटिंग ने कहा कि दिल्ली का टीम संयोजन काम नहीं कर रहा है. पोंटिंग ने कहा, ‘हमें उन खिलाड़ियों के बारे में सोचना होगा जिन्हें हमने अब तक मौका नहीं दिया है. क्योंकि हमने जो किया (टीम चयन) है वह काम नहीं कर रहा है, एक कोचिंग समूह के रूप में हम अपने कप्तान से बात करेंगे और फैसला करेंगे. शनिवार को राजस्थान के गेंदबाजों के आगे दिल्ली के दिग्गज बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये.

अंक तालिका का हाल

शनिवार को दूसरे मुकाबले में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया. शनिवार के मुकाबले के बाद अंक तालिका की स्थिति में काफी बदलाव हुआ है. दूसरी जीत के साथ राजस्थान की टीम पहले नंबर पर पहुंच गयी है. लखनऊ की टीम दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस है. वहीं, एमएम धोनी की सीएसके चौथे नंबर पर है. पांचवें नंबर पर पंजाब किंग्स है. सभी टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं, केवल नेट रन रेट का अंतर है. हार के बाद मुंबई इंडियंस आठवें और दिल्ली नौवें नंबर पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें