11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025 पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का बड़ा असर, एयरपोर्ट हुए बंद, इन टीमों के मैचों पर संकट

Operation Sindoor Impact on IPL 2025: भारतीय सेना ने ‘जॉइन्ट ऑपरेशन’ के तहत कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया है. हमले के बाद भारतीय सीमा के पास के कई हवाईअड्डों को बंद कर दिया गया है. इस कारण कई IPL की टीमें आने वाले मैचों के लिए धर्मशाला नहीं पहुँच पा रही है.

Operation Sindoor Impact on IPL 2025: भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए लगभग पाकिस्तान के आतंकी कैम्प उड़ा दिए. 6-7 मई की रात 1.05 बजे से लेकर 1.30 बजे तक भारत ने पाकिस्तान के 9 कम्पों पर 21 हमले किए और उन्हें मिट्टी में मिला दिया. भारतीय सेना ने यह काम बिना सीमा लांघे भारत के एयरस्पेस से किया. भारतीय सेना का यह ‘जॉइन्ट ऑपरेशन’ कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के जवाब में किया गया. हमले के बाद भारतीय सीमा के पास के कई हवाईअड्डों को बंद कर दिया गया है. इस कारण कई IPL की टीमें आने वाले मैचों के लिए धर्मशाला नहीं पहुँच पा रही है. 

पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद होने के कारण आईपीएल टीमों की यात्रा का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है जिन्हें वहां खेलना है. धर्मशाला में बृहस्पतिवार, 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच होना है. इसके बाद 11 मई को पंजाब और मुंबई इंडियंस का मैच वहां खेला जाना है. धर्मशाला पंजाब किंग्स टीम का दूसरा घरेलू मैदान है. पंजाब टीम को यात्रा संबंधी फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि वे इस सप्ताह के अंत तक वहीं रहेंगे. दिल्ली को देखना होगा कि उसके खिलाड़ी वापस कैसे आयेंगे, जिन्हें रविवार को अरूण जेटली स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस से खेलना है.

हालांकि बीसीसीआई के मुताबिक, जब तक भारत सरकार का कोई बयान नहीं आ जाता, तब तक आईपीएल के मैचों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उन्हें बरकरार रखा जाएगा. मुंबई टीम का यात्रा कार्यक्रम भी अभी अनिश्चित है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘इस समय सब कुछ अनिश्चित है. टीमों से बात चल रही है और वे भी विचार कर रहे हैं कि हवाई अड्डा बंद रहने पर धर्मशाला से दिल्ली वापिस कैसे आना है.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के लिये एक विकल्प बस से लौटने का है लेकिन सिर्फ टीमें नहीं बल्कि प्रसारण टीम और उपकरण भी हैं.’’

भारत ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के हवाइअड्डों को 10 मई तक बंद कर दिया है. इन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए कई एयरलाइन्स ने चेतावनी निकाली हैं और इन अड्डों पर सारी क्रिया पर रोक लगा दी है. इस फैसले का प्रभाव अब आईपीएल टीमों के ऊपर पड़ रहा है. धर्मशाला और उसके पड़ोसी हवाईअड्डे जैसे- अमृतसर और चंडीगढ़ के बंद होने के कारण खिलाड़ियों का आना जाना कठिन हो गया है. हालांकि बीसीसीआई और टीमों के प्रबंधक पूरी कोशिश कर रहे है इस स्तिथि को सुधारने की.

बीसीसीआई के एक मुख्य कर्मचारी ने कहा, “हमें अभी बैठ कर देखना होगा. हमारे पास और कोई मार्ग नहीं है. चंडीगढ़ का हवाईअड्डा भी बंद कर दिया गया है तो हमें देखना होगा की हम क्या कर सकते है. 2 टीमें पहले से ही वहाँ मौजूद है और MI इस हफ्ते 11 तारीख को वहाँ जाने वाली थी. सबसे नजदीकी रास्ता दिल्ली है पर उसका यह मतलब होगा कि टीमों को सड़क पर बहुत ही लंबा सफर तय करना होगा. हमारी सरकारी सलाहकारों से बात जारी है और हम वही करेंगे जो आवश्यक होगा.”

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड से कोई समाचार नहीं सुना है, हालांकि मुंबई इंडियंस के सफर में बदलाव किए जा सकते हैं. अभी यह बता पाना मुश्किल है कि उन्होंने अपनी टिकटें रद्द की है कि नहीं पर अगर स्थितियां नहीं बदली तो यह होने की भारी संभावना है. धर्मशाला में इस हफ्ते दो मैच होने वाले हैं और भारतीय एयरस्पेस की हालत देख क्रिकेट बोर्ड को जल्द ही दूसरे इन्तजाम ढूंढने होंगे. हार्दिक पंड्या की टीम फिलहाल मुंबई में है और निर्देशों का इन्तेजार कर रही है. 

रिपोर्ट- ऋषिका पोद्दार. 

हार-जीत के बाद हार्दिक पांड्या एंड टीम और आशीष नेहरा पर जुर्माना, BCCI ने इस वजह से दिया दंड

‘भारत की ढाल…’, ऑपरेशन सिंदूर पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान, दुनिया को बताई देश की शक्ति

हार्दिक-सूर्या और चहर का ब्लंडर मुंबई को पड़ा भारी, आखिरी गेंद पर गलती से जीता गुजरात, Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel