13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: धोनी ने अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी को कह दिया गद्दार, मच गया बवाल

MS Dhoni Viral Video: IPL 2025 में धोनी और ब्रावो की मस्ती ने फैन्स का दिल जीत लिया. धोनी ने पुराने यार ब्रावो को मजाक में कहा 'गद्दार', वीडियो हुआ वायरल. CSK vs KKR मैच से पहले दिखा भाईचारे और ह्यूमर से भरा शानदार लम्हा.

MS Dhoni Viral Video: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अब तक का सबसे मजेदार और भावुक पल तब देखने को मिला जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मुलाकात कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो से हुई. जैसे ही ब्रावो चेन्नई पहुंचे और प्रैक्टिस एरिया में दिखे, धोनी ने हंसते हुए उन्हें “गद्दार” कह डाला लेकिन ये सब मज़ाक और प्यार के अंदाज़ में था.

जब यार बना ‘विरोधी’, धोनी बोले – गद्दार!

दरअसल, KKR की टीम अपना अगला मुकाबला खेलने चेन्नई पहुंच चुकी है और इस बार ड्वेन ब्रावो CSK के नहीं, KKR के साथ हैं. CSK के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखता है कि ब्रावो जैसे ही नेट्स एरिया में पहुंचते हैं पहले रवींद्र जडेजा से गले मिलते हैं और फिर धोनी से हाथ मिलाते हैं. तभी धोनी उन्हें मस्ती-मजाक में ‘गद्दार’ कह देते हैं, जिस पर ब्रावो और आसपास के सभी खिलाड़ी ठहाके लगाते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

धोनी के कहने पर ही बने KKR के मेंटॉर

ड्वेन ब्रावो और महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती क्रिकेट जगत में मशहूर है. जब KKR ने ब्रावो को मेंटॉर बनने का ऑफर दिया, तो उन्होंने सबसे पहले धोनी से सलाह ली थी. धोनी ने ब्रावो को इसके लिए ग्रीन सिग्नल दिया और तभी ब्रावो ने यह जिम्मेदारी स्वीकार की.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel