आईपीएल (IPL) 2024 की शुरुआत का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पिछली बार की तरह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) मैदान पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी अब केवल आईपीएल में ही खेलते नजर आते हैं. पिछली बार उन्होंने अपनी टीम के लिए पांचवीं ट्रॉफी जीती. पिछले सीजन में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी अगले सीजन में नजर नहीं आएंगे और वह संन्यास लेने वाले हैं. हालांकि जीत के बाद धोनी ने इन अफवाहों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह अगले सीजन के लिए भी तैयार हैं. अब धोनी का एक सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एमएस धोनी ने इसमें लिखा है कि नये सीजन में नये रोल के लिए अब इंतजार नहीं कर सकता, नजर रखें. इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि धोनी अब एक खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में खेलते नहीं दिखेंगे. लेकिन धोनी ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि वह किस सीजन की बात कर रहे हैंं. धोनी को हाल ही में नेट्स पर बल्लेबाजी करते भी देखा गया है. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भी धोनी को लेकर अबतक कोई अपडेट नहीं दिया गया है.
लेटेस्ट वीडियो
MS Dhoni के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ा दी फैंस की बेचैनी, VIDEO
MS Dhoni का एक सोशल मीडिया पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट के बाद कयास लग रहे हैं कि क्या धोनी आईपीएल 2024 में एक खिलाड़ी के रूप में दिखेंगे. धोनी ने लिखा है कि नये सीजन में नये रोल के लिए इंतजार नहीं हो रहा है.
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
