10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MI vs GT: मुंबई इंडियंस की पहले बल्लेबाजी, रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद, देखें प्लेइंग XI

MI vs GT IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 56 में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है. दोनों ही टीमों की जीत की सख्त जरूरत है, क्योंकि जीतने वाली टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी. प्लेऑफ को देखते हुए दोनों ही टीमें पूरा दम लगा देंगी. एमआई को अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 के आंकड़े को पार करना चाहेगी.

MI vs GT IPL 2025: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का एक बेहद अहम मुकाबला खेला जा रहा है. मंगलवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से हो रहा है. जीटी के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एमआई को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. एमआई को अपने ओपनर रोहित शर्मा से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वहीं, जीटी, एमआई को एक छोटे स्कोर पर रोकने का प्रयास करेगा. हालांकि अपने होम ग्राउंड पर एमआई का प्रदर्शन आईपीएल में अब तक शानदार रहा है. टीम ने अपने पिछले छह मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है. MI vs GT Mumbai Indians bat first big innings expected from Rohit Sharma see playing XI

अरशद खान की हुई गुजरात की टीम में वापसी

टॉस जीतने के बाद जीटी के कप्तान युवा शुभमन गिल ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. मुझे नहीं लगता कि विकेट में बहुत बदलाव होगा, बोर्ड पर एक टोटल होना चाहिए और फिर उसका पीछा करना चाहिए. यह एक टीम के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बारे में है. हमारे पास एक बदलाव है. सुंदर की जगह अरशद वापस आए हैं. रबाडा वापस आ गए हैं, लेकिन उन्हें लय में आने के लिए कुछ गेम खेलने होंगे. हम भाग्यशाली हैं कि हम किशोर का उपयोग जरूरत पड़ने पर कर सकते हैं. हमारे पास 6-7 गेंदबाजी विकल्प हैं.

टॉस के बाद एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘हमें बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है. बहुत हवा चल रही है. ऐसी परिस्थितियों में दूसरे नंबर पर गेंदबाजी करना भी ठीक रहेगा. हमारे लिए अपनी योजनाओं को लागू करना महत्वपूर्ण है. आईपीएल में कोई भी आकर खेल को बदल सकता है. हमें अपनी योजनाओं पर टिके रहना होगा और 20 ओवर तक निर्दयी बने रहना होगा. हमें अनुशासन बनाए रखने की जरूरत है, विनम्र और केंद्रित रहने की जरूरत है. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं.’

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन) : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंपैक्ट सब : वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दासुन शनाका, शेरफेन रदरफोर्ड.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
इंपैक्ट सब : कर्ण शर्मा, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, अश्विनी कुमार.

ये भी पढ़ें…

MI vs GT Rain Alert: बारिश में धुल न जाएं मुंबई इंडियंस के अरमान, हर घंटे का वेदर अपडेट यहां देखें

Jaat और Raid 2 की कमाई भूल जाएंगे आप, एक IPL मैच से इतना पैसा कमाता है BCCI

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel