21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: 2 साल पहले किया वादा निभाया, रियान पराग ने एक ओवर में जड़ दिए 5 छक्के

KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स के स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 45 गेंद पर 95 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. मैच में सबसे बड़ा क्षण वह था जब मोईन अली के एक ओवर में पराग ने 5 छक्के लगाए. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स के स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 45 गेंदों पर 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 95 रन बनाए. उनकी पारी का सबसे बड़ा आकर्षण 13वें ओवर में मोईन अली की गेंद पर लगातार पांच छक्के लगाना था. हालांकि, यह प्रयास पर्याप्त साबित नहीं हुआ और राजस्थान रॉयल्स (RR) एक बार फिर करीबी मुकाबला हार गया. राजस्थान रॉयल्स एक समय 71/5 पर लड़खड़ा रही थी, लेकिन रियान पराग और शिमरोन हेटमायर ने मिलकर छठे विकेट के लिए 92 रन जोड़े. रियान पराग ने लगातार 6 छक्के लगाए, मोईन अली की गेंद पर पांच और वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एक छक्का. Riyan Parag hits 5 sixes in an over keeping promise made 2 years ago

मोईन अली के पास नहीं था पराग का कोई जवाब

मोईन अली के पास रियान पराग की आक्रामक बल्लेबाजी का कोई जवाब नहीं था, क्योंकि पराग ने लॉन्ग-हॉप गेंदबाजी का पूरा मजा लिया. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने सीधे मैदान और लेगसाइड पर जाकर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर को आउट किया. ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले ने अजिंक्य रहाणे और उनकी टीम को चौंका दिया. बता दें कि रियान पराग ने 2023 में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मेरी अंतरात्मा कहती है कि मैं इस आईपीएल में किसी समय एक ओवर में 4 छक्के लगाऊंगा.’ दो साल बाद, उन्होंने आखिरकार एक ओवर में पांच छक्के लगाकर अपना वादा पूरा किया.

इस शानदार बल्लेबाजी ने राजस्थान रॉयल्स को मुकाबले में वापस ला दिया और ऐसा लग रहा था कि राजस्थान मैच जीत जाएगा. लेकिन, हर्षित राणा ने मैच का रुख बदल दिया और दोनों बल्लेबाजों शिमरोन हेटमायर और रियान पराग को आउट कर दिया. पारी के 18वें ओवर में रियान पराग ने अपना विकेट गंवा दिया, जब वह 85 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर आउट हुए और केकेआर की मैच में वापसी हुई. अंतिम ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे. शुभम दुबे ने 6, 4 और 6 रन बनाकर अंतिम गेंद पर 3 रन का स्कोर बनाया. Riyan Parag hits 5 sixes

अंतिम ओवर का रोमांच देखने लायक

अंतिम गेंद पर राजस्थान को सिर्फ एक रन ही मिल पाया क्योंकि रिंकू सिंह और वैभव अरोड़ा ने मिलकर रन आउट किया. अंत में केकेआर ने एक रन से मुकाबला जीत लिया और प्लेऑफ में अपनी जगह बरकरार रखी. मैच के बाद रियान पराग ने खुलकर स्वीकार किया कि उन्हें खेल को खत्म करने के लिए अंत तक रुकना चाहिए था. मेजबान प्रसारक से बात करते हुए पराग ने कहा, ‘शायद मेरी तरफ से गलत अनुमान लगाया गया, मुझे इसे खत्म कर देना चाहिए था. मुझे लगता है कि हमें आखिरी छह ओवरों में बेहतर विकल्प मिल सकते थे.’

ये भी पढ़ें…

‘यह खिलाड़ी की गलती है, अंपायर की नहीं’, सहवाग ने DRS विवाद के लिए ब्रेविस की लगाई क्ला

हरभजन ने पैट कमिंस के जख्मों पर छिड़का ‘मालदीव’ वाला नमक, सीजन के बीच ब्रेक लेना पड़ गया भारी

Watch Video: हथेली पर टांका, बंधी थी मोटी पट्टी, फिर भी उल्टा दौड़कर पहला कैच; रहाणे ने वैभव सूर्यवंशी को भेजा बाहर

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel