Josh Inglis Wife Viral Video: आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर मुकाबला बेहद ही रोमांचक और विवादों से भरा रहा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 8 साल की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए इस सीजन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
कोहली का जश्न और इंग्लिस की पत्नी का गुस्सा
मैच के दौरान एक अनचाहा पल तब सामने आया जब विराट कोहली ने विकेट मिलने के बाद अपना आक्रामक अंदाज दिखाया. तीसरे ओवर में जब प्रियरंजन सिंह का विकेट गिरा तो कोहली स्लिप से दौड़ते हुए जोरदार जश्न मनाते दिखे.
इसी समय टीवी कैमरे पर जॉश इंग्लिस की पत्नी नजर आईं, जो पंजाब की जर्सी पहने हुए थीं और गुस्से में अंग्रेज़ी में अपशब्द (F-word) कहते हुए दिखाई दीं.इसका वीडियो वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दावा किया कि यह गुस्सा सीधे विराट कोहली पर था. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि यह रिएक्शन कोहली को लेकर था या सिर्फ टीम की खराब बल्लेबाजी से निराशा का परिणाम था.
देखें वीडियों
What tf was her reaction??? She said FU😭😭🙏https://t.co/nDjkGydRd2
— Kusha Sharma (@Kushacritic) May 29, 2025
सोशल मीडिया पर बहस
वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस में बहस शुरू हो गई. कुछ यूजर्स ने इसे कोहली की जीत की मानसिकता से जोड़ दिया, जबकि कुछ ने इंग्लिस की पत्नी के रिएक्शन को “स्पोर्ट्स इमोशन” करार दिया.
मैच का पूरा हाल
29 मई को पंजाब के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की. हालांकि, RCB के गेंदबाजों के आगे पंजाब की बल्लेबाजी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. पंजाब किंग्स 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन पर ढेर हो गई. RCB 2 विकेट खोकर केवल 10 ओवर (60 गेंद) में लक्ष्य हासिल कर ली. इस जीत के साथ RCB ने 2016 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई है.